14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजट को सराहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनविरोधी बताया

राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा पदाधिकारियों ने जहां बजट को जनता के हित व विकास को बढ़ावा देने बताया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने बजट को जनविरोधी बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
bhajan lal sharma on budget 2024

प्रदेश सरकार का बजट

प्रदेश सरकार ने प्रत्येक वर्ग को आगे बढ़ाने वाला बजट पारित किया। बजट में जनहित में अनेक फैसले भी लिए हैं।  

भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया

विजयप्रताप सिंह शक्तावत, जिला संयोजक, भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण का बजट पारित किया। बजट प्रदेश को आगे बढ़ाने वाला बजट है।

मिथलेश गौतम, भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि बजट आमजन, किसानों, युवाओं और व्यापारियों सहित हर वर्ग के लिए हितैषी साबित होगा। प्रदेश सरकार ने बजट में सभी वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

रायचन्द बागड़ी, जिला महामंत्री, भाजपा ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में सड़क व पेयजल के लिए बजट में घोषणा की हैं। इससे आने वाले समय में सड़क व पेयजल को लेकर व्याप्त समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलेगा।

भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व प्रधान सावर ने कहा कि बजट आमजन, किसानों, युवाओं और व्यापारियों सहित हर वर्ग के लिए हितैषी साबित होगा। प्रदेश सरकार ने बजट में सभी वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

ओमप्रकाश रैगर, कांग्रेस नेता, सावर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आशा थी कि बजट किसान, निर्धन और प्रत्येक वर्ग के लिए राहत भरा होगा। मगर बजट में कोई राहत नहीं है। बजट निराशाजनक हैं।

श्रीनिवास माली, कांग्रेस नेता, निवासी सावर ने कहा कि बजट जनता के हित में नहीं है। इस बजट से आमजन को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है।