scriptकेन्द्र सरकार के प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे पातालकोट, ग्रामीणों से ये बोले | Patrika News
समाचार

केन्द्र सरकार के प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे पातालकोट, ग्रामीणों से ये बोले

मनकावाड़ा, अनहोनी, सिधौली व कोहपानी गांव में ग्रामीणों से की चर्चा

छिंदवाड़ाMay 30, 2024 / 09:17 am

manohar soni

छिन्दवाड़ा. पर्यटन ग्राम सावरवानी का भ्रमण भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में पदस्थ प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया। अधिकारियों के दल ने सावरवानी के पास मनकावाड़ा, अनहोनी, कोहपानी सहित पातालकोट को देखा। संस्कृति और भारियाओं की जीवनशैली से परिचित हुए। ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य विषयों पर बातचीत की। पातालकोट टूरिज्म को-आपरेटिव सोसायटी के सदस्य पवन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन अकादमी भोपाल में प्रशिक्षु अधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है। स्टडी टूर के लिए इन्हें छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के विभिन्न गांवों में भेजा गया है, ताकि प्रशिक्षु अधिकारी मैदानी स्तर पर हो रहे कार्य को समझ सकें। बीते दो दिनों में वर्ष 2023 बैच के असिस्टेंट सेक्शन अधिकारियों के दो दल पातालकोट, सिधौली, मनकावाड़ा, रातेड़, कारेयाम, अनहोनी, कोहपानी सहित सावरवानी का भ्रमण कर चुके हैं। अब 22 अधिकारियों का तीसरा दल गुरूवार को तामिया अंचल में आएगा। प्रशिक्षु अधिकारियों ने इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों, आदिवासियों से कई तरह की जानकारियां प्राप्त की और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जाना।
टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनवाए गए होम स्टे के पर्यटन समिति द्वारा किए जा रहे संचालन से भी अवगत हुये। कुल 57 प्रशिक्षु अधिकारियों को स्टडी टूर के लिए तीन बैचो में छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों में भेजा जा रहा है। इन अधिकारियों को छिंदवाड़ा जिले में निवासरत जनजातीय समुदाय और विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया समुदाय के ग्रामों का अध्ययन भ्रमण करने के लिए भेजा गया है ।
….

Hindi News/ News Bulletin / केन्द्र सरकार के प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे पातालकोट, ग्रामीणों से ये बोले

ट्रेंडिंग वीडियो