scriptबरसात में फूटे ढिलवार के तालाब में फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य | Construction started again in the rainy pond of Dhilwar | Patrika News
नरसिंहपुर

बरसात में फूटे ढिलवार के तालाब में फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य

बरसात में फूटे ढिलवार के तालाब में फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य

नरसिंहपुरMar 08, 2020 / 12:42 pm

Amit Sharma

Construction started again in the rainy pond of Dhilwar

Construction started again in the rainy pond of Dhilwar

बरसात में फूटे ढिलवार के तालाब में फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य
पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर

तेंदूखेड़ा- तहसील तेंदूखेड़ा एवं विकासखंड चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाले समीपी आदिवासी ग्राम ढिलवार में मुख्यमंत्री सरोवर योजना के तहत 1.6 करोड़ की लागत से बनने वाले तालाब के बारिश के सीजन में फूट जाने के बाद एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। पिछले सप्ताह इस संबंध में पत्रिका द्वारा 21 फरवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किये जाने के बाद हरकत में सक्रिय प्रशासन ने इसमें फिलहाल ठेकेदार के माध्यम से इस तालाब में पत्थर जमाने का काम प्रारंभ करवा दिया गया है। लेकिन यहां चल रहे कार्य की गुणवत्ता को लेकर फिर भी असमजंस की स्थिति बनी हुई है। यहां क्या वास्तव में यह पत्थर पुन: पानी रोक पायेंगे। जहां से तालाब फ ूटा है वहां पुन: पिचिंग कराई जायेगी। पिचिंग के साथ पत्थर जमायें जायेंगे। पानी का रिसाव न हो इसके लिए कोई व्यवस्था की गई है। बाजू से बने सदियों पुराने तालाब जिसका अस्तित्व खतरे में है उसके स्वरूप को बिगाड़ा गया है क्या उस तालाब का भी संरक्षण किया जायेगा। जैसे अनेंक प्रश्न यहां बनते है। लेकिन इसका जबाब देने के लिए यहां मौके पर न तो अधिकारी मिलते है और न ही संबंधित ठेकेदार जो निर्माण करा रहे हैं। यहां सिर्फ पत्थर जमा रहे मजदूर ही यहां पर मिल पाते है। जो यह कहकर टाल देते है कि हमें तो केवल पत्थर जमाने का ही बोला गया है। गौरतलब है इस तालाब के निर्माण में बरती गई लापरवाही की कलई बरसात में ही खुल गई थी। तालाब में पानी भरते ही तालाब फू ट गया था। तालाब फ ूट जाने के बाद मौके पर पहुंचे जिले के अधिकारियों ने सबइंजीनियर निलंबित करने के साथ इससे जुड़े ओर अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये। तभी से यह काम बंद पड़ा हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो