scriptतीन स्तर पर निगरानी फिर भी दमाेह की मंजुलिका को लगा अस्पताल में ब्लेड का कट, परिजन बोले साया अभी भी कर रहा पीछा | Despite being monitored at three levels, asthmatic Manjulika got a blade cut in the hospital, | Patrika News
समाचार

तीन स्तर पर निगरानी फिर भी दमाेह की मंजुलिका को लगा अस्पताल में ब्लेड का कट, परिजन बोले साया अभी भी कर रहा पीछा

– पीड़िता की समस्या को देखते हुए मनोरोग चिकित्सक उसे जबलपुर ले जाने के लिए कह रहे, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए वे उसे घर ले गए सागर. जिले के गैसाबाद थाना के मुहन्ना ग्राम की 18 वर्षीय युवती कृष्णा दहायत को उसके शरीर में अचानक लग रहे कट और उससे हो रहे गहरे घावों […]

सागरJun 06, 2024 / 09:02 pm

प्रवेंद्र तोमर

– पीड़िता की समस्या को देखते हुए मनोरोग चिकित्सक उसे जबलपुर ले जाने के लिए कह रहे, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए वे उसे घर ले गए

सागर. जिले के गैसाबाद थाना के मुहन्ना ग्राम की 18 वर्षीय युवती कृष्णा दहायत को उसके शरीर में अचानक लग रहे कट और उससे हो रहे गहरे घावों का इलाज करने और वह कौन सी अदृश्य शक्ति है, जो पलक झपकते ही युवती को चाकू से घाव देती है, का पता लगाने हटा के सिविल अस्पताल में एक दिन के लिए भर्ती किया गया। लेकिन निगरानी के दौरान भी युवती ने कट लगने की बात परिजनों को बताई। जिसमे एक उसके पलंग पर सोते हुए और दूसरा घाव बाथरूम से बाहर निकलने के दौरान हुआ। ऐसे में कृष्णा की परेशानी सुलझने की जगह अब और अधिक संवेदनशील हो गई है। हालांकि युवती का इलाज करने वाले डॉक्टर्स शरीर पर कट लगने की घटना को मानसिक बीमारी बता रहे हैं। लेकिन परिजन इस बात को मानने तैयार नहीं है और वह कृष्णा को वापस घर ले गए हैं।
बड़ी मुश्किल से अस्पताल लाए थे

मामले में थाना प्रभारी विकास चौहान ने बताया की युवती कृष्णा के शरीर पर कट लगने की बात उन्हें सोशल मीडिया के जरिए लगी थी। प्रभारी चौहान ने कहा की मैं गांव पहुंचा और परिजनों से अस्पताल ले जाने के लिए कहा पर वह तैयार नहीं थे। इसके बाद मैंने गांव के लोगों से बात की और फिर उनके कहने पर युवती के परिजन अस्पताल जाने के लिए तैयार हुए। अस्पताल में युवती को रखा गया था और डॉक्टर ने उसकी परेशानी को सुना। इस बीच तहसीलदार भी अस्पताल पहुंचे। युवती को जबलपुर के किसी मनोरोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है पर परिजन इसके लिए तैयार नहीं है और वह युवती को वापस घर ले गए हैं।
कैमरे में भी सच नहीं आया सामने

कृष्णा को जहां भर्ती किया गया था वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन चादर ओढ़कर सो रही युवती को कट लग गया, जिससे हकीकत सामने नहीं आ सकी। वहीं दूसरी बार कट उसे बाथरूम से निकलने के दौरान लगा, लेकिन यहां भी अस्पताल का कोई मौजूद नहीं था।
बता दें की ड्यूटी डॉ. उमाशंकर पटेल ने पीड़ित कृष्णा की चोटों का चिकित्सीय परीक्षण कर इलाज किया। साथ ही पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में पीड़ित की काउंसिलिंग की गई थी। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी भी राजस्व टीम के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे थे और पीड़िता के इलाज की व्यवस्था देखी। डॉ. यूएस पटेल ने जैसे ही पीड़िता की वर्तमान समस्या के समाधान के लिए उसे मनोरोग चिकित्सक जबलपुर ले जाने के लिए कहा, तो परिजन तैयार नहीं हुए।
पांच बार सांप ने डसा
मामले में एक और हैरान करने वाली बात यह भी सामने आई है कि युवती कृष्णा को पांच बार जहरीला सांप डस चुका है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया की पिछले 5 सालों में कृष्णा को 5 बार सांप ने डसा है। २ बार घर में सांप द्वारा डसा गया और ३ बार खेत में काम करने के दौरान सांप ने डसा। सांप के डसने के बाद इलाज के लिए परिजन सरकारी अस्पताल भी ले जा चुके हैं। लेकिन कृष्णा हर बार सुरक्षित बच गई।

Hindi News/ News Bulletin / तीन स्तर पर निगरानी फिर भी दमाेह की मंजुलिका को लगा अस्पताल में ब्लेड का कट, परिजन बोले साया अभी भी कर रहा पीछा

ट्रेंडिंग वीडियो