scriptझालावाड़-संसदीय सीट पर पांच प्रत्याशी नोटा से भी हारे | - नोटा को मिले 16027 | Patrika News
समाचार

झालावाड़-संसदीय सीट पर पांच प्रत्याशी नोटा से भी हारे

– नोटा को मिले 16027

झालावाड़Jun 07, 2024 / 10:46 am

harisingh gurjar

- नोटा को मिले 16027

– नोटा को मिले 16027

जिले के लोकसभा परिणामों में कई रोचक तथ्य भी सामने आए हैं। जिसमें झालावाड़-बारां सीट के लिए चुनाव परिणाम पर गौर करें तो यहां पर कुल सात प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। लेकिन इनमें से भी पांच प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा के बराबर भी वोट हांसिल नहीं कर सके। इस चुनाव में नोटा को कुल 16027 मत मिले। जबकि एक प्रत्याशी तो 5 से कुछ अधिक वोट ही हांसिल कर पाया। संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों पर गौर करें तो सभी स्थानों पर मतदाताओं ने नोटा का जमकर उपयोग किया है। राउंडवार मतगणना के आंकड़ों को देखें तो कुछ राउंड को छोड़कर हर राउंड में नोटा को वोट मिले। इससे साफ जाहिर है कि पांच प्रत्याशी नोटा से भी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सके।

इन्हे मिले नोटा से कम वोट

प्रत्याशी वोटचन्द्ररसिंह किराड़ 12285

भुवनेश कुमार 9345पंकज 5945

बाबूलाल 7692रविराज 10274

नोटा के उपयोग पर एक नजर

2024 में नोटा को 16024 मत मिले
2019 में नोटा को 17080 मत मिले

2014 में नोटा को 19064 मत मिले

पांच प्रत्याशी नहीं बचा पाए अपनी जमानत-

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर गौर करें तो कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से 5 प्रत्याशी ऐसे रहे जो इस चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। निर्वाचन आयोग के अनुसार सांसद की उम्मीदवारी के लिए आवेदन के साथ 25 हजार रुपए की अमानत राशि जमा करवानी होती है। कुल मतदान का न्यूनतम 1.6 या 16.66 प्रतिशत मत हासिल करने पर अमानत राशि वापस लौटाई जाती है। अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाता है। लोकसभा के चुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। जिनमें से 5 उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई।
2013 से शुरू हुआ था इस्तेमाल-

भारत में पहली बार साल 2013 के विधानसभा चुनावों में नोटा के बटन का पहली बार इस्तेमाल किया गया था। इससे उन मतदाताओं को विकल्प मिला था, जो किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते थे।
विधानसभावार नोटा को मिले वोटविधानसभा नोटा

अंता 1248

किशनगंज 1846

बारां-अटरू 1664

छबड़ा 2285

डग 2193

झालरापाटन 2086

खानपुर 1605

मनोहरथाना 3031

अभिलिखित मत 69
कुल 16027

किस पार्टी को कितने वोट मिले

बीएसपी राष्ट्रीय पार्टी-12285भाजपा राष्ट्रीय पार्टी- 865376

कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी- 494387अन्य पार्टी- 9345

निर्दलीय- 23911

नोटा- 16027

वोटर प्रतिशत-

पुरूष-72.96

महिला-66.29

थर्ड जेंडर61.54

कुल-69.71

Hindi News/ News Bulletin / झालावाड़-संसदीय सीट पर पांच प्रत्याशी नोटा से भी हारे

ट्रेंडिंग वीडियो