scriptजीआरपी ने की आरोपियों की धरपकड़ | GRP takes charge of accused | Patrika News
ख़बरें सुनें

जीआरपी ने की आरोपियों की धरपकड़

दो फरार आरोपी समेत अन्य संदिग्ध आरोपी पकड़े

नरसिंहपुरMar 17, 2018 / 07:01 pm

ajay khare

Two absconding accused arrested, including suspected accused

विशेष अभियान के तहत अन्य आरोपियों को भी पकड़ा

गाडरवारा। बीते दिवस रेल पुलिस गाडरवारा द्वारा जीआरपी जबलपुर एवं गाडरवारा में लूट एवं चोरी के विभिन्न मामलों में फरार निगरानी बदमाश को पकडऩे में सफलता पाई। साथ ही विशेष अभियान के तहत अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। जीआरपी थाना गाडरवारा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के प्रकरण क्रमांक 963/10 धारा 379 के स्थाई गिरफ्तारी वारंट सुनील उर्फ रेवाराम उर्फ नितिन पिता जम्मन चौधरी (26) निवासी पटेल वार्ड सिंधौरी गोटेगांव, थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर काफी अरसे से जिसके ऊपर जीआरपी जबलपुर एवं गाडरवारा में लूट व चोरी के मामले विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। जो थाने का निगरानी बदमाश एवं फरार चल रहा था। इसे 15 मार्च 2018 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गाडरवारा में गिरफ्तार किया तथा थाने के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा विशेष अभियान के अंतर्गत बदमाशों की धरपकड़ करते वक्त आरोपी रिंकू उर्फ बृजेश पिता बूटासिंह असवारे (26) निवासी कामठी थाना शाहपुर जिला बैतूल, राकेशसिंह पिता दिलीप सिंह राजपूत (26) निवासी वोरतलई, थाना पथरोटा इटारसी जिला होशंगाबाद एवं बद्री प्रसाद पिता राजन प्रसाद मेहतर (51) निवासी मस्ताना होटल के पास रक्षा कर्मचारी कॉलोनी रांझी जिला जबलपुर को इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस में शराब के नशे में अपराध करने की नीयत से घमते पकड़े गए। जिनके विरुद्ध धारा 151/107 116(3) के तहत कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपी रिंकू उर्फ बृजेश असवारे जो थाना शाहपुर जिला बैतूल में धारा 306 के मामले का फरार आरोपी था। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर शाहपुर की पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल को सूचना दी गई। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मप्र शासन भोपाल के निर्देश पर रेल पुलिस अधीक्षक आरएस डेहरिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा पटेल द्वारा गठित टीम के थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, सउनि एनएस ठाकुर, बीएल कोल, प्रधान आरक्षक दिलीप चौरसिया, आरक्षक योगेश पचौरी, विनय मिश्रा, विमलेश ठाकुर, विपत लाल मरावी, तरुण जयंत, अंशुल, रोहित की अहम भूमिका रही।
पूछताछ में आरोपी रिंकू उर्फ बृजेश असवारे जो थाना शाहपुर जिला बैतूल में धारा 306 के मामले का फरार आरोपी था। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर शाहपुर की पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल को सूचना दी गई। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मप्र शासन भोपाल के निर्देश पर रेल पुलिस अधीक्षक आरएस डेहरिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा पटेल द्वारा गठित टीम के थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, सउनि एनएस ठाकुर, बीएल कोल, प्रधान आरक्षक दिलीप चौरसिया, आरक्षक योगेश पचौरी, विनय मिश्रा, विमलेश ठाकुर, विपत लाल मरावी, तरुण जयंत, अंशुल, रोहित की अहम भूमिका रही।

Home / News Bulletin / जीआरपी ने की आरोपियों की धरपकड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो