scriptगुजरात में 4 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक | Gujarat, covid vaccine, vaccination, 4 crore people get frist dose, | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में 4 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक

Gujarat, covid vaccine, vaccination, 4 crore people get frist dose, कोरोना टीकाकरण में एक और उपलब्धि, अब तक दी जा चुकी हैं 5.68 करोड़ खुराक, योग्य आबादी में से 81 फीसदी ने लिया पहला टीका

अहमदाबादSep 20, 2021 / 10:25 pm

nagendra singh rathore

गुजरात में 4 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक

गुजरात में 4 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक

अहमदाबाद. गुजरात ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत और एक उपलब्धि हासिल की है।राज्य में चार करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है। राज्य में अब तक 5.68 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
राज्य में टीकाकरण के लिए 18 साल से अधिक उम्र के 4 करोड़ 93 लाख 20 हजार 903 व्यक्ति पात्र हैं। इन लाभार्थियों में सभी आयु वर्ग के 4 करोड़ 39 हजार लाभार्थियों को सोमवार 20 सितंबर, 2021 की दोपहर तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है।
इस लिहाज से देखें तो गुजरात में 81.1 फीसदी पात्र आबादी ने कोरोना टीके की पहली खुराक ले ली है। 1 करोड़ 68 लाख 50 हजार 352 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दे दी जा चुकी है। कुल मिलाकर, राज्य में 5.68 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई है। गुजरात ने प्रति एक हजार की आबादी पर 890 वैक्सीन की डोज देकर देश के बड़े राज्यों में टीकाकरण के मामले में अग्रणी राज्यों में जगह बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो