scriptLok Sabha Elections:उत्तराखंड में अब तक फीसद मतदान, जानें जिलेवार स्थिति | Patrika News
ख़बरें सुनें

Lok Sabha Elections:उत्तराखंड में अब तक फीसद मतदान, जानें जिलेवार स्थिति

उत्तराखंड में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। […]

लखनऊApr 19, 2024 / 10:38 am

Naveen Bhatt

In the hilly areas of Uttarakhand, voters were also transported to the booth by handcart

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मतदाताओं को डोली से भी बूथ तक पहुंचाया जा रहा है

उत्तराखंड में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। आज मतदान शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया गया।

सात से नौ बजे तक मतदान की स्थिति

जिला          मतदान फीसद में

अल्मोड़ा          9.41

चम्पावत          13.18

उत्तरकाशी        9.8

चमोली          10.25

रुद्रप्रयाग         10.58

टिहरी             7.67

देहरादून           11.26

हरिद्वार           13.11
पौड़ी              8.57

पिथौरागढ़          8.92

बागेश्वर           11.1

यूएस नगर         9.6

नैनीताल         10.49

राज्य में मतदाताओं की  संख्या

कुल मतदाता-83,37,914

महिला मतदाता-40,20,038

पुरुष मतदाता-43,17,579

ट्रांसजेंडर मतदाता-297

Home / News Bulletin / Lok Sabha Elections:उत्तराखंड में अब तक फीसद मतदान, जानें जिलेवार स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो