scriptमोदी के साथ मंच पर होंगे मुकेश अंबानी, बिड़ला, अदाणी सहित 19 उद्योगपति | Mukesh Ambani, Birla, Adani will share with dias with PM Modi | Patrika News
अहमदाबाद

मोदी के साथ मंच पर होंगे मुकेश अंबानी, बिड़ला, अदाणी सहित 19 उद्योगपति

-वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन-२०१9

अहमदाबादJan 17, 2019 / 11:20 pm

Uday Kumar Patel

Modi, Vibrant Gujrarat

मोदी के साथ मंच पर होंगे मुकेश अंबानी, बिड़ला, अदाणी सहित 19 उद्योगपति

गांधीनगर. देश के साथ-साथ दुनिया भर में निवेश के लिए ब्रांड बन चुके वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन-२०१9 का शुक्रवार को आगाज होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इस 9वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मोदी के साथ-साथ मंच पर चार विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और देश व दुनिया के जाने-माने उद्योगपति उपस्थित रहेंगे।
इनमें रिलायंस के मुकेश अंबानी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला, गोदरेज ग्रुप के आदी गोदरेज, एस्सार ग्रुप के शशि रूईया, महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा, रिलायंस एडीए ग्रुप के अनिल अंबानी, एयरटेल के सुनील भारती मित्तल, एल एंड टी के ए. एम. नायक, अदाणी समूह के गौतम अदाणी, इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का, कोटक महिन्द्रा ग्रुप के उदय कोटक, सुजलॉन के तुलसी तांती, जाइडस कैडिला के पंकज पटेल, टोरेन्ट ग्रुप के सुधीर मेहता, अरविंद मिल्स के संजय लालभाई, फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार, ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शंकर, आईओसीएल के चेयरमैन संजीव सिंह, आईटीसी के वाई सी देवेश्वर व वेलस्पन ग्रुप के बी. के. गोयनका शामिल हैं।
इस सूची में रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के सीएमडी अनिल अंबानी का नाम शामिल नहीं है। वैसे लगभग हर वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में वे मंच पर दिखते हैं, लेकिन हो सकता है इस बार राफेल विवाद के कारण वे इस मंच पर आने से बचना चाह रहे हों।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो