
पीएम नरेंद्र मोदी। (फोटो एएनआई)
पीएम मोदी कुछ दिन पहले वायरल हुई तस्वीर पर तंज कसते हुए आगे कहा कि फोटो तो आपने भी देखा होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद के पैरों के नीचे आंबेडकर की तस्वीर वायरल हो रहा है। बीजेपी इसपर लालू प्रसाद और आरजेडी पर हमला करते हुए इसे आंबेडकर का अपमान बता रहे हैं। उनका आरोप है कि आरजेडी दलित और पिछड़ा वर्ग को सिर्फ वोटबैंक के रुप में इस्तेमाल करना चाहती है। उनके विकास और सम्मान से इनको कोई मतलब नहीं है।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में 28 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। जिसमें पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क,आरा और सीवान में जलापूर्ति परियोजनाएं और PM आवास योजना के तहत 53,666 बेघर लोगों को पहली किस्त शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही नमामि गंगे परियोजना से जुड़ीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और जलापूर्ति के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं का मकसद बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
पीएम मोदी अपनी चुनावी सभा में लालटेन और पंजे की चर्चा करते हुए कहा कि ये परिवार का साथ परिवार का विकास की बात करते हैं। जबकि मेरा मानना है कि सबका साथ सबका विकास। मोदी ने इनपर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन और पंजे वालों के राजनीति का कुल जमा ये जोड़ अपने-अपने परिवारों के हित के लिए बिहार के करोड़े परिवार का अहित करना है। बाबा साहेब अंबेडकर ऐसी राजनीति के खिलाफ थे। इसलिए ये लोग बाबा साहेब का अपमान करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बिहार के लिए अभी और बहुत कुछ करना है, आपके लिए करना है, यहां के गांव-गांव के लिए करना है। पिछले 10 सालों की बात करूं तो बिहार में 55 हजार किलोमीटर सड़कें बनी, डेढ करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली से जोड़ा और पानी का कनेक्शन दिया। लेकिन, अभी बहुत कुछ यहां के लिए करना है।
Updated on:
24 Jun 2025 11:32 am
Published on:
20 Jun 2025 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका विशेष
ट्रेंडिंग
