scriptदुकानों में हो रहा था पॉलिथीन का उपयोग, नगरपालिका ने दबिश देकर सोढ़ 7 हजार का लगाया जुर्माना | Patrika News
समाचार

दुकानों में हो रहा था पॉलिथीन का उपयोग, नगरपालिका ने दबिश देकर सोढ़ 7 हजार का लगाया जुर्माना

नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने दुकानों के सामने डस्टबिन रखने के दिए निर्देश

शाहडोलMay 16, 2024 / 12:10 pm

Sandeep Tiwari


नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने दुकानों के सामने डस्टबिन रखने के दिए निर्देश
शहडोल. नगरपालिका के मैदानी अधिकारियों द्वारा शहडोल नगर में पॉलिथीन विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 7500 रुपए का जुर्माना एवं पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पॉलिथिन पर किसी स्थिति में सामान का विक्रय न किया जाए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका की टीम ने दुकानदारों को सामझाइश दी कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए दुकानों के सामने डस्टबिन रखें। नपा के अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि दुकानों के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य है, ऐसा नही करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के समस्त नगरपालिका क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपलिका शहडोल द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 16 में सफाई मित्रों द्वारा गांधी चौक से गंज रोड एवं सुलभ शौचालय की सफाई एवं पुराना बस स्टैंड, नाला-नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही है तथा लोगों को घरों से निकलने वाले गीले, सूखे कचरे को अलग करके कचरा संग्रहण वाहन में डालने एवं अपने घरों के आस-पास कचरा न फेंकने की समझाइश भी दी गई। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, नोडल अधिकारी एसबीएम उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल महोबिया एव आईईसी टीम मेंबर उपस्थित रहे।

Hindi News/ News Bulletin / दुकानों में हो रहा था पॉलिथीन का उपयोग, नगरपालिका ने दबिश देकर सोढ़ 7 हजार का लगाया जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो