
Gold Coins Rumours: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि इंदौर-एदलाबाद हाईवे निर्माण के दौरान खुदाई में सोने के सिक्के निकले हैं जिसे देखकर लोग रात में ही किले के पास खुदाई करने के लिए पहुंच गए और कई जगहों पर गड्ढे खोदकर सोने के सिक्कों की तलाश की।
वीडियो में दावा किया गया कि सोने के सिक्के असीरगढ़ किले के पास एक खेत में निकले हैं इसके बाद क्या था अधिकतर लोगों ने इसे सच मान लिया और रात में ही खुदाई करने के लिए टॉर्च व कुदाली फावड़ा लेकर पहुंच गए। जगह जगह गड्ढे खोद दिए गए लेकिन किसी के हाथ कुछ नहीं लगा। तब लोगों को एहसास हुआ कि ये कोरी अफवाह थी। बताया गया है कि जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें मुगलकालीन सोने के सिक्के हाइवे खुदाई के दौरान निकलने का दावा किया जा रहा था ।
इतिहासकार कमरुद्दीन फलक ने बताया कि असीरगढ़ के किले में मुगल बादशाह के डर से तत्कालीन कई अमीरों ने शरण ली थी। उन्होंने अपना खजाना असीरगढ़ किले के पास ही जमीन में दबा दिया था। बाद में उनकी मृत्यु हो गई और खजाना वहीं गड़ा रह गया। पहले भी आसपास के क्षेत्र में मुगलकालीन सिक्के लोगों को मिल चुके हैं। कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने भी जिला प्रशासन से पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि यह अफवाह है तो इसे फैलाने वाले षड़यंत्र रच रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- मंदिर ले जाने के बहाने मार डाला, दस दिन बाद खुला राज
Updated on:
06 Oct 2024 04:18 pm
Published on:
06 Oct 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
