9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर ले जाने के बहाने मार डाला, दस दिन बाद खुला राज

Husband Killed Wife: बीवी को मारने के बाद पति व उसका परिवार पत्नी के गुमशुदा होने का नाटक करते रहे..दस दिन बाद नदी किनारे दफन मिली लाश..।

2 min read
Google source verification
Husband Killed Wife

Husband Killed Wife: मध्यप्रदेश के भिंड में मर्डर की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पुलिस बीते 10 दिनों से जिस महिला की तलाश कर रही थी अब उसकी लाश नदी किनारे दफन मिली है। महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला है जिसने पुल से धक्का देकर पत्नी को मौत के घाट उतारा था। महिला की लाश को आरोपी पति व उसके परिवार वालों ने मिलकर दफनाया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाकर उसे ढूंढने का नाटक कर रहे थे।

मंदिर ले जाने के बहाने मार डाला

हैरान कर देने वाली घटना भिंड जिले के सिमराव गांव की है जहां रहने वाले उदयभान सिंह तोमर की शादी साल 2019 में सोनी के साथ हुई थी। 24 सितंबर को सुबह पति उदयभान पत्नी सोनी से मंदिर चलने के लिए कहा और उसे बाइक से गांव करीब दो किमी.दूर क्वारी नदी के पुल पर ले गया। पुल पर ले जाने के बाद आरोपी ने सोनी को पुल पर धक्का देकर नदी में गिरा दिया नदी में डूबने के कारण सोनी की मौत हो गई।


यह भी पढ़ें- 'भाभी' की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा

दफनाई लाश, करते रहे नाटक

जब उदयभान के परिवारवालों को इस बात का पता चला कि उदयभान ने सोनी की हत्या कर दी है और उसकी लाश नदी में है तो उन्होंने तीन दिनों तक लाश को तलाशा। तीन दिन बाद सोनी की लाश आरोपियों को मिली तो उन्होंने नदी किनारे ही पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें लाश को दफन कर दिया। सोनी की लाश को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर पुलिस को गुमराह करने सोनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे ढूंढने का नाटक करते रहे।


यह भी पढ़ें- लोगों के डर को बनाया बिजनेस, रात के अंधेरे में करता था ये काम..VIDEO

ऐसे खुला राज

सोनी के लापता होने की खबर खुद उदयभान ने उसके परिवार वालों को 24 सितंबर को दी थी। जिसके बाद मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को गंभीर बातें बताईं। पुलिस ने शक के आधार पर सोनी के जेठ यानी उदयभान के भाई भूपेन्द्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने नदी के पास से सोनी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति उदयभान, उसके पिता, मां व बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति का कहना है कि पत्नी से आए दिन विवाद होता था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।


यह भी पढ़ें- मंदिर में जीभ काटने वाली लड़की का पुलिस ने खुलवाया मुंह तो रह गई दंग…