8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में जीभ काटने वाली लड़की का पुलिस ने खुलवाया मुंह तो रह गई दंग…

Unique Case: नवरात्रि में मंदिर के जलकुंड में तलवार से खुद का जुबान काटते लड़की का वीडियो आया था सामने, पुलिस जांच करने पहुंची लड़की के घर...।

2 min read
Google source verification
khargone

Unique Case: मध्यप्रदेश के खरगोन में बीते दो दिनों से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की एक जलकुंड में अजीब हरकतें करते हुए जयकारों के बीच खुद की जुबान काटती दिख रही है। इस वीडियो की पड़ताल करते हुए पुलिस जब लड़की के घर पहुंची और उसका मुंह खुलवाया तो जो देखा उसे देखकर हैरान रह गई। मामला खरगोन जिले के भीकनगांव थाना इलाके का है। इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

मुंह खुलवाया तो हैरान रह गई पुलिस

वायरल वीडियो की पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि जुबान काटने वाली लड़की सुखा गांव की रहने वाली है जिसे लोग देवी का अवतार मानते हैं। जब पुलिस लड़की के घर पहुंची और उसका मुंह खुलवाया तो देखा कि उसकी जीभ पूरी तरह से सुरक्षित थी। ये देखकर पुलिस हैरान रह गई, पुलिस ने युवती को इस तरह की हरकत दोबारा न करने की सलाह दी है। साथ ही ये भी पता चला है कि बीते साल भी युवती ने इसी तरह से अपनी जीभ काटी थी और बाद में जब पुलिस उसके घर पहुंची थी जुबान सही सलामत पाई गई थी।

यह भी पढ़ें- एमपी के इस हॉस्पिटल में नवरात्रि में बेटी पैदा होने पर नहीं ली जाती फीस…



जल कुंड में काटी थी जीभ

बता दें कि खरगोन जिले के भीकनगांव थाना इलाके में नवरात्रि के पहले दिन सगुर भगुर माता बागेश्वरी शक्ति धाम परिसर में यह घटनाक्रम सामने आया था। तब एक वीडियो सामने आया था जिसमें बागेश्वरी शक्ति धाम परिसर के जलकुंड में एक युवती ने तलवार से अपनी जीभ काटते दिख रही थी। लड़की के जीभ काटते ही जलकुंड का पानी लाल हो जाता है और फिर वो अजीब हरकतें करने लगती है। इस दौरान वहां मौजूद वीडियो बनाते और देवी मां के जयकारे लगा रहे थे।


यह भी पढ़ें- पति को प्रेमिका के साथ पकड़ने पहुंची पत्नी तो दोनों ने मिलकर कर दी पिटाई