scriptश्रुत पंचमी पर जिनवाणी की निकाली शोभायात्रा | भीलवाड़ा के सभी जैन मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन | Patrika News
समाचार

श्रुत पंचमी पर जिनवाणी की निकाली शोभायात्रा

भीलवाड़ा के सभी जैन मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन

भीलवाड़ाJun 11, 2024 / 07:59 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा के सभी जैन मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन

भीलवाड़ा के सभी जैन मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन

भीलवाड़ाश्रुत पंचमी पर जैन समाज के मंदिरों में पूजा की गई तथा जिनवाणी की शोभायात्रा निकाली गई। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर आने लगे। अभिषेक व शांतिधारा के बाद शोभायात्रा निकाली गई। श्रावक सिर पर जिनवाणी रखकर चल रहे थे। महिलाओं ने थाली में धार्मिक ग्रंथ सजा रखे थे। श्रावकों ने जिनवाणी माता की विशेष पूजा की। महावीर सेठी, एनसी जैन, राजकुमार सेठी, श्रवण कुमार कोठारी आदि शामिल थे। इससे पहले महिला महासमिति के तत्वावधान में श्रुत पंचमी पर विधान किया गया।
शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि मुनि प्रशम सागर, मुनि अनुपम सागर, मुनि साध्य सागर, मुनि शुद्ध सागर, मुनि यतीन्द्र सागर के सानिध्य में श्रुत पंचमी मनाई। भागचन्द पाटनी ने बताया कि भगवान का अभिषेक-शांतिधारा एवं सरस्वती की पूजा-अर्चना की। जिनवाणी की बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
बापूनगर स्थित पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर के प्रकाश पाटनी ने बताया कि शांतिनाथ व पार्श्वनाथ भगवान पर अभिषेक के बाद चांदमल जैन, राजेंद्र सोगानी, पूनमचंदसेठी, सोनू जैन ने शांतिधारा की। महिलाओं ने अपने सिर पर जिनवाणी रखकर तथा पुरुष-युवा हाथों में जैन ध्वज लेकर जुलूस निकला।

Hindi News/ News Bulletin / श्रुत पंचमी पर जिनवाणी की निकाली शोभायात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो