scriptवन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पांच माह में 14 से ज्यादा बाघों की मौत | Question on the safety of wild animals: More than 14 tigers died in Bandhavgarh National Park in five months | Patrika News
समाचार

वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पांच माह में 14 से ज्यादा बाघों की मौत

पनपथा बफर के खुसरिया बीट में मिला बाघ का दस दिन पुराना शव

उमरियाMay 30, 2024 / 04:31 pm

Ayazuddin Siddiqui

पनपथा बफर के खुसरिया बीट में मिला बाघ का दस दिन पुराना शव

पनपथा बफर के खुसरिया बीट में मिला बाघ का दस दिन पुराना शव

बांधगवढ़ नेशनल पार्क के पनपथा बफर अंतर्गत दस दिन पुराना बाघ का शव गस्ती दल को मिला है। बाघ का शव पुराना होने की वजह से मौत कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पार्क प्रबंधन ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सेम्पल कलेक्ट कर जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा बफर जोन के खुसरिया बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 189 में मंगलवार को गस्ती दल को एक बाघ मृत अवस्था में मिला। गस्ती दल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर मौके में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार जांच के लिए सेम्पल कलेक्ट कर लिया है। प्रोटोकॉल अनुसार अधिकारियो के समक्ष शव दाह किया गया। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले पांच माह में लगभग 14 बाघों की मौत हो चुकी है। पार्क प्रबंधन का कहना है कि बाघ के नाखून, केनाइन सहित अन्य अंग सुरक्षित हैं। शव पुराना होने की वजह से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल के आस पास बाघ के बैठने व घिसटने के निशान मिले हैं। वहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगातार बाघों की मौत प्रबंधन की कार्यप्रणाली व बीटों में गस्ती व मॉनीटरिंग पर सवाल खड़े कर रही है। दस दिन पूर्व बाघ की मौत हो गई और गस्ती दल को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। इसके पूर्व भी बाघों के क्षत विक्षत शव मिले हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण पार्क क्षेत्र में नियमित गस्त न होने को माना जा रहा है।

Hindi News/ News Bulletin / वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पांच माह में 14 से ज्यादा बाघों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो