12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बारिश में एक करोड़ की सड़क की डामर उखड़ी

ग्रामीणों की प्रशासन से शिकायत

2 min read
Google source verification
पहली बारिश में एक करोड़ की सड़क की डामर उखड़ी

शक्ता जी का खेड़ा से अड़ीमलजी का खेड़ा तक मुख्यमंत्री सड़क योजना में एक करोड़ की लागत से 3 माह पहले बनी डामर की सड़क उखड़ गई। एक करोड़ रुपये की लागत की 2 किलोमीटर तक बनी सड़क पहली बारिश में ही कई जगह से उधड़ गई और गड्ढों में तब्दील होकर कंकर मिट्टी बाहर निकल आई। जिससे सड़क के सड़क पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों ओर वाहन चालको में भारी रोष व्याप्त है।

सड़क की डामर उखड़ने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीडब्लूडी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। झंझोला पंचायत के सरपंच दुर्गालाल काबरा ने बताया शक्ता जी का खेड़ा से अड़ीमलजी का खेड़ा तक मुख्यमंत्री सड़क योजना में एक करोड़ की लागत से बनी डामर की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की, और सड़क को गुणवत्तापूर्ण दोबारा बनाने की मांग की है,

नई सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन बाइक सवार लोग फिसल कर कई बार घायल हो चुके हैं। झांझोला पंचायत के सरपंच दुर्गालाल काबरा का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से पूरी सड़क जीर्णशीर्ण हो चुकी है। जिससे आवागमन के साधन भी ठप्प हो गए हैं।

ग्रामीणों ने पहली ही बारिश में उखड़ी सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है और काम में लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ही उन्होंने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, ओर पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अधिकारियों को शिकायत भी की थी। लेकिन उनकी आवाज़ को नजरअंदाज कर दिया गया।

मेरी ज्वाइनिंग से पूर्व में रहे अधिकारियों के वक्त उक्त सड़क बनाई गई हैं। बारिश सड़क के खराब होने की जानकारी मिली हैं। सड़क ठेकेदार की गारंटी में हैं। ठेकेदार को क्षतिग्रस्त हुई सड़क की जल्द मरम्मत करने के लिए पाबन्द किया है और गुणवत्ता की जांच की जा रही हैं।