scriptआचार संहिता आज होगी खत्म. .रुके कार्य होंगे शुरू | Patrika News
समाचार

आचार संहिता आज होगी खत्म. .रुके कार्य होंगे शुरू

— आवासीय योजनाओं में शुरू होंगे विकास कार्य – नीतिगत फैसले पट्टे, नियमन आदि के लिए बनेगी नीति अजमेर.पिछले करीब छह माह से विधानसभा व लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित था। अधिकारियों-कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी व प्रशिक्षण आदि में जाने से सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे थे। […]

अजमेरJun 06, 2024 / 12:06 am

Dilip

achar sanhita

achar sanhita

— आवासीय योजनाओं में शुरू होंगे विकास कार्य

– नीतिगत फैसले पट्टे, नियमन आदि के लिए बनेगी नीति

अजमेर.पिछले करीब छह माह से विधानसभा व लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित था। अधिकारियों-कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी व प्रशिक्षण आदि में जाने से सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे थे। जनहित से जुड़े कार्य, पट्टा वितरण, विकास कार्य आदि पर रोक लगी हुई थी। अब गुरुवार को आचार संहिता हटने के बाद सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज गति पकड़ेगा व लंबित कार्य शुरू हो सकेंगे।
नियमन, पट्टा वितरण की नीति तय होगी

स्थानीय निकाय नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण लोगों को पट्टे देने का कार्य शुरू करेगा। इसके साथ ही लंबित पड़े आवासीय व व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृति के कार्य शुरू हो जाएंगे। सरकारी आवासीय योजना में अधूरे पड़े विकास कार्य कराए जाएंगे।
एडीए की योजनाओं में होंगे काम

अजमेर विकास प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना व विजयराजे सिंधिया नगर में पेयजल लाइन, सड़क व विद्युत लाइन के कार्य गति पकड़ेंगे। फिलहाल उच्च जलाशय का निर्माण कार्य चल रहा है।
पृथ्वीराज नगर योजना

17 साल पुरानी इस आवासीय योजना में सड़क निर्माण की आचार संहिता के चलते रुकी हुी निविदा प्रक्रिया अब प्रारंभ होगी। ढाई हजार से अधिक भूखंडों वाली योजना में कब्जों, भूमि के बदले भूमि, मुआवजा आदि विवादों के चलते यह विकसित नहीं हो पा रही। क्षेत्र में इक्का-दुक्का मकान ही बन सके हैं।
विजयराजे सिंधिया नगर

आठ साल पुरानी योजना में सड़क बन चुकी है लेकिन डामरीकरण होना है। 75 प्रतिशत भूखंडों की लॉटरी निकाली जा चुकी है। 25 प्रतिशत भूखंडाें की नीलामी होनी है। अब अगले माह में नीलामी की जा सकती है। योजना में पांच सौ से अधिक भूखंड हैं। सार्वजनिक पार्क की चारदीवारी, नाला निर्माण व ग्रिड स्टेशन का निर्माण चल रहा है।आंकड़ों में योजनाएं
पृथ्वीराज नगर योजना- 2007 – योजना वर्ष

– 2705 भूखंडों की संख्या

विजयराजे सिंधिया नगर योजना- 2018 – योजना वर्ष

– 536 भूखंडों की संख्या

Hindi News/ News Bulletin / आचार संहिता आज होगी खत्म. .रुके कार्य होंगे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो