scriptशादी की खुशियां मातम में बदली, समारोह में आए दो रिश्तेदारों की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत | घटना में घायल एक महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए कराया भर्ती | Patrika News
समाचार

शादी की खुशियां मातम में बदली, समारोह में आए दो रिश्तेदारों की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

घटना में घायल एक महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए कराया भर्ती

अनूपपुरMay 07, 2024 / 10:55 pm

Ramashankar mishra


घटना में घायल एक महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए कराया भर्ती
अनूपपुर. पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही सरई पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह है मामला
मंगलवार की दोपहर गांव के कुंवर सिंह बैगा के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बैगा समाज एवं गांव के अन्य ग्रामीण सम्मिलित हुए थे। तभी दोपहर 12.30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आम के पेड़ के नीचे बैठे 38 वर्षीय रंजीत सिंह पिता कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा, 19 वर्षीय उमेश बैगा पिता ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर, जिला शहडोल की स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हुई है।घटना के बाद घायल विस्मतिया बैगा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर सरई पुलिसचौकी प्रभारी पीएस बघेल पुलिस दल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दोनों मृतकों के शव पंचनामा कार्रवाई करने के बाद खमरौध स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। घटना के पश्चात वैवाहिक कार्यक्रम में जहां लोग खुशियां मनाने के लिए एकजुट हुए थे वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से परिजनों की मौत के बाद घर में चल रहे खुशी के पल मातम में बदल गए। वहीं गांव में भी सन्नाटा फैल गया।

Hindi News/ News Bulletin / शादी की खुशियां मातम में बदली, समारोह में आए दो रिश्तेदारों की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो