scriptकलेक्टर से बोले ग्रामीण- साहब सरकारी नमक से काली हो रही दाल हमारी | Patrika News
समाचार

कलेक्टर से बोले ग्रामीण- साहब सरकारी नमक से काली हो रही दाल हमारी

ग्राम कोयलारी 63 में कलेक्टर से ग्रामीणों से की चर्चा

उमरियाMay 26, 2024 / 04:03 pm

Ayazuddin Siddiqui

ग्राम कोयलारी 63 में कलेक्टर से ग्रामीणों से की चर्चा

ग्राम कोयलारी 63 में कलेक्टर से ग्रामीणों से की चर्चा

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत कोयलारी 63 में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध होने की जानकारी प्राप्त की, जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि नियमित रूप से नल से जल मिल रहा है।
इसी तरह ग्राम के 18 हैंडपंपों में से 16 चालू है, जिसमे पानी आ रहा है। दो हैंडपंप भट गए हंै। ग्रामीणों ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान से नियमित रूप से राशन प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले नमक के उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर ग्रामीणों द्वारा नमक के उपयोग करने पर दाल का पानी काला हो जाने की बात कही गई। कलेक्टर ने कहा कि वन्या प्लस नमक आयोडीन युक्त है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसका सेवन करें, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसके साथ ही 2288 में से 1477 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हंै। ग्राम में 278 पेंशनरों को विभिन्न पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी , डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आशीष नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के के पांडेय, कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेंद्र गायकवाड, कार्य पालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News/ News Bulletin / कलेक्टर से बोले ग्रामीण- साहब सरकारी नमक से काली हो रही दाल हमारी

ट्रेंडिंग वीडियो