scriptप्रसूती सहायता राशि की हेरा-फेरी मामले में तीन महिला कर्मचारी गिरफ्तार | Patrika News
समाचार

प्रसूती सहायता राशि की हेरा-फेरी मामले में तीन महिला कर्मचारी गिरफ्तार

72 अपात्र हितग्राहियों के नाम पर 9 लाख की हुई थी गड़बड़ी

डिंडोरीMay 31, 2024 / 12:06 pm

Prateek Kohre

72 अपात्र हितग्राहियों के नाम पर 9 लाख की हुई थी गड़बड़ी
डिंडौरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुर में हुए प्रसूती सहायता राशि गड़बड़ी मामले में गुरूवार को तीन महिला कर्मचारियो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में सुनीता यादव पति कांशीराम 45 साल एएनएम जमगांव, सुनीता पिता एसएस राव 54 साल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमनी पिपरिया व ज्ञानेश्वरी परस्ते पति विजय परस्ते 44 साल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारसताल शामिल है। लगभग 9 लाख की हेराफेरी के इस मामले में पुलिस ने ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, लेखापाल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सहित एक अन्य बिचौलिए को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
सीएमएचओ ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 2023 को मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी डॉ. रमेश सिंह मरावी की शिकायत पर थाना शाहपुर में 420, 34, 409 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुर में प्रसूताओं का पंजियन एवं प्रसव दिनांक इंद्राज किया गया था। इसमें प्रसव केन्द्र पीएचसी जमगांव, नारायणडीह, सारसताल, अमनीपिपरिया दर्शाकर 72 अपात्र हितग्राहियों के खातों में 9 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया था। शिकायत में उल्लेख है कि इन फर्जी हितग्रहियों से स्वास्थ्य कर्मियों ने पैसा वसूल कर निजी उपयोग किया है। मामले की जांच के दौरान पोर्टल में दर्ज हितग्राहियों का नाम व पता गलत पाया गया है। इसके साथ ही प्रारंभिक तौर पर केन्द्र में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर ललित राजपूत एवं बिचौलिए संतोष ठाकुर की संलिप्ता विवेचना में उजागर हुई थी।
अब तक 7 गिरफ्तार
गठित जांच टीम एवं विभागीय जांच पडताल के बाद यह पाया गया कि कूटरचित दस्तावेज व अपात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाकर निजी स्वार्थ साधने के फेर में शासकीय राशि में हेराफेरी की गई है। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी ने खंड चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन और गठित जांच दल के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धो से पूछताछ करते हुए 14 मई 2024 को कम्प्यूटर ऑपरेटर ललित राजपूत एवं संतोष ठाकुर उर्फ भुनेश्वर ठाकुर पिता मानसिंह निवासी मडियारास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। इसके बाद 20 मई को लेखापाल दलबीर बहादुर पिता धरमसिंह मसराम निवासी किसलपुरी तथा बीपीएम दिगम्बर बिलागर पिता कुमार शाह निवासी डांडबिछिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने मामले में तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Hindi News/ News Bulletin / प्रसूती सहायता राशि की हेरा-फेरी मामले में तीन महिला कर्मचारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो