
CG Rajyotsav 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर नवा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के समापन तथा राज्य अलंकरण समारोह के अवसर पर 6 नवंबर को मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने राज्य अलंकरण से सम्मानित सभी विभूतियों कोे बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 36 सम्मान, जिन्हें देखकर मुझे ऊर्जा मिली है। इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।


