scriptआयुष चिकित्सक ने बस में करवाया प्रसव | AYUSH doctor gives birth in bus | Patrika News
बैंगलोर

आयुष चिकित्सक ने बस में करवाया प्रसव

चलती बस में प्रसव पीड़ा होने के बाद एक आयुष चिकित्सक ने बस में ही महिला का प्रसव कराया और दो जिंदगियां बचा लीं

बैंगलोरJul 28, 2017 / 10:23 pm

शंकर शर्मा

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु.चलती बस में प्रसव पीड़ा होने के बाद एक आयुष चिकित्सक ने बस में ही महिला का प्रसव कराया और दो जिंदगियां बचा लीं। प्रसव के बाद महिला और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और दोनों स्वस्थ हैं। बस चालक की भूमिका भी अहम रही।

कोल्हार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एम. पाटिल ने प्रसव कराया। मामला बुधवार शाम का है। डॉ. पाटिल ने बताया कि लक्ष्मी जयपुर से मां के घर बागलकोट जा रही थी। लेकिन चलती बस में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

बस चालक बस को कोल्हार पीएचसी ले जाना चाहता था। जो करीब 40 किलोमीटर दूर था। लेकिन तब तक शायद काफी देर हो जाती। चालक ने पीएचसी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डॉ.पाटिल एक नर्स के साथ बस की ओर रवाना हो गए। बस तक पहुंचने के बाद उन्होंने नर्स और कुछ यात्रियों की मदद से प्रसव कराया। लक्ष्मी ने नन्हीं बेटी को जन्म दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो