scriptरिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 8.5 फीसदी बढ़ा | Reliance Industries Q4 profit up 8.5 percent at Rs 6381 crore | Patrika News
उद्योग जगत

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 8.5 फीसदी बढ़ा

RIL ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी साल 2014-15 की Q4 में 8.5 फीसदी बढ़कर 6,381 करोड़ रूपए रहा

Apr 17, 2015 / 10:13 pm

भूप सिंह

Mukesh ambani

Mukesh ambani

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी साल 2014-15 की चौथी तिमाही में 8.5 फीसदी बढ़कर 6,381 करोड़ रूपए रहा। कंपनी के बोर्ड ने शेयर धारकों को प्रति शेयर 100 फीसदी लाभांश देने का भी प्रस्ताव रखा। कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, “2014-15 कंपनी के लिए काफी सफल और महत्वपूर्ण साल रहा। ऎसे समय में जब कच्चे तेल के मूल्य में गिरावट के कारण हाइड्रोकार्बन बाजार अनिश्चित हो गया, तब भी हमारे रिफायनिंग कारोबार ने रिकार्ड आय दी।”

उन्होंने बाजार के बंद होने के बाद कहा, “ऎसे माहौल में हमारे हाइड्रोकार्बन द्वारा प्रदर्शित की गई आय क्षमता से स्पष्ट हो जाता है कि विश्व स्तर पर निवेश करने, लागत घटाने वाली परिसंपत्तियों में निवेश करने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों तथा प्रतिभा में निवेश करने की हमारी नीति बिल्कुल सही है।” शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 926.85 रूपए पर बंद हुए। पूरे कारोबारी साल के लिए कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 4.8 फीसदी अधिक 23,566 करोड़ रूपए रहा, जो एक साल पहले 22,493 करोड़ रूपए था।

चौथी तिमाही में रिफायनिंग मार्जिन 10.1 डॉलर प्रति बैरल रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 9.3 डॉलर प्रति बैरल थी। सालाना आधार पर यह मार्जिन प्रति बैरल 8.6 डॉलर रही, जो एक साल पहले 8.1 डॉलर थी। कंपनी ने कहा कि उसकी आय हालांकि कम रही। चौथी तिमाही में यह 33.3 फीसदी घटकर 70,863 करोड़ रूपए रही, जबकि पूरे कारोबारी साल के लिए यह 13 फीसदी घटकर 388,494 करोड़ रूपए रही।

Home / Business / Industry / रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 8.5 फीसदी बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो