scriptरेलवे में निकली टिकट कलेक्टर के 322 पदों पर वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास | West central railway recruitment 2016 for Ticket Collector | Patrika News
जॉब्स

रेलवे में निकली टिकट कलेक्टर के 322 पदों पर वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास

टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिक) पावर/टीआरएस/टीआरडी और टेक्नीशियनIII, टीआरएस/वेल्डर के 322 पदों की भर्ती

Nov 30, 2016 / 02:54 pm

युवराज सिंह

Indian railway travel insurance

Indian railway travel insurance

रेलवे भर्ती कक्ष, पश्चिम मध्य रेलवे ने जेई (इलेक्ट्रिकल/जनरल/टीआरएस/टीआरडी), टिकट कलेक्टर, जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, सहायक लोकोपाइलट(डीजल/इलेक्ट्रिकल), टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिक) पावर/टीआरएस/टीआरडी और टेक्नीशियनIII, टीआरएस/वेल्डर के 322 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 09 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण :

पदों का नाम :
जेई (इलेक्ट्रिकल/जनरल/टीआरएस/टीआरडी)- 03 पद
टिकट कलेक्टर- 157 पद
जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट- 24 पद
सहायक लोकोपाइलट(डीजल/इलेक्ट्रिकल)- 85 पद
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिक) पावर/टीआरएस/टीआरडी- 52 पद
टेक्नीशियनIII, टीआरएस/वेल्डर- 01 पद

पात्रता-मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :

जेई (इलेक्ट्रिकल/जनरल/टीआरएस/टीआरडी) : मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्सइंजीनियरिंग में 03 (तीन) वर्षीय डिप्लोमा.

टिकट कलेक्टर : सकल रूप में न्यूनतम 50त्न अंकों के साथ एचएससी/12वीं(+2 चरण) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.

जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट : सकल रूप में न्यूनतम 50त्न अंकों के साथ एचएससी/12वीं(+2 चरण) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.

सहायक लोकोपाइलट(डीजल/इलेक्ट्रिकल) : मैट्रिकुलेशन और फिटर/इलेक्ट्रीशियन/इंस्ट्रूमेंटमैकेनिक/मिलराइट/मेंटिनेंसमैकेनिक/मैकेनिक रेडियो और टीवी/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/मैकेनिक मोटर व्हीकल/वायरमैन/ट्रैक्टर मैकेनिक/आर्मेचर एंड कॉइल वाइंडर/मैकेनिक डीजल/हीट इंजिन/टर्नर/मशीनिस्ट/रेफ्रिजरेशन एंड एसीमैकेनिक के ट्रेड्स में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित एसीटी एप्रेंटिसशिप/आईटीआई पाठ्यक्रम पूरा किया हो या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई के स्थान पर एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त बेसिक स्ट्रीम्स के सब स्ट्रीम का कॉम्बीनेशन.

टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिक) पावर/टीआरएस/टीआरडी : मैट्रिकुलेशन और फिटर/इलेक्ट्रीशियन/पावरइलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन/मशीनमैनवायरमैन/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/मैकेनिकएचटी, एलटी इक्विपमेंट्स एंड केबल जॉइंटिंग/मैकेनिक एंबे डेडसिस्टम्स एंड पीएलसी/मैकेनिक इलेक्ट्रिकल पावरड्राइव्स/मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्सके ट्रेड्स में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित एसीटी एप्रेंटिसशिप/आईटीआई पाठ्यक्रम पूरा किया हो.

टेक्नीशियनIII, टीआरएस/वेल्डर: मैट्रिकुलेशन और वेल्डर के ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित एसीटीएप्रेंटिसशिप/आईटीआई पाठ्यक्रम पूरा किया हो.

आयु-सीमा : ऊपरी आयु-सीमा 42 वर्ष है.

चयन-प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 09 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्त्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09 दिसंबर 2016

विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ Click करें.

Home / Education News / Jobs / रेलवे में निकली टिकट कलेक्टर के 322 पदों पर वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो