scriptडेढ़ माह बाद भी खेत हैं सूखे | After one and a half month dry farm | Patrika News
जयपुर

डेढ़ माह बाद भी खेत हैं सूखे

जिले में मानसून की बेरुखी से आहत किसानों को सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध से मिलने वाला पानी डेढ़ माह बाद भी टेल के खेतों तक नहीं पहुंचा। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

जयपुरDec 01, 2015 / 01:57 am

afjal

जिले में मानसून की बेरुखी से आहत किसानों को सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध से मिलने वाला पानी डेढ़ माह बाद भी टेल के खेतों तक नहीं पहुंचा। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

इससे नाराज डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने सोमवार को जिला कलक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि कुछ किसानों ने नहरों में जगह-जगह अवरोधक लगाकर पानी की गति को रोक रखा है। इससे अन्तिम छोर के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। 

गेहूं, सरसों, चना, जौ आदि की फसलें सूख रही है। इनके नष्ट होने की आशंका बनी हुई है। आरोप लगाया कि बांध परियोजना के अभियंताओं ने आज तक क्षेत्र में नहरों का मौका मुआयना नहीं किया। 

इन गांवों में नहीं पहुंच रहा पानी गोपालपुरा, अहमदपुरा चौकी, साडा गांव, गुदलिया, संग्रामपुरा, गोपालपुरा, नादिया, नयागांव, मोहम्मदपुरा, बमोर, इलाहीपुरा, तेजपुरा, सुन्दर नगर, प्रेमनगर आदि गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में पूरण मल, ललित, चेतन कुमार, खुशीराम, प्रेमचंद, सीताराम, रामदयाल, मेघराज आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो