scriptमैंगो स्मूदी बनाने की विधि | Mango Smoothie Recipe in Hindi | Patrika News
सूप

मैंगो स्मूदी बनाने की विधि

फ्रीजर में रखे गिलास में पहले बर्फ डालकर तैयार मिश्रण डालें और ऊपर से चुटकी भर
दालचीनी पाउडर बुरकें

Mar 26, 2015 / 01:30 pm

प्रियंका चंदानी

सामग्री – पके आम का गूदा-एक कप, दही-1/2 कप, रूहआफजा शरबत-एक छोटा चम्मच, कुटी बर्फ-1/2 कप, शहद-2 बड़े चम्मच, दालचीनी पाउडर-2 चुटकी।

यूं बनाएं – स्मूदी बनाने से एक घंटा पहले सर्विग गिलास के अंदर चारों ओर रू हआफजा फैलाएं और गिलास को फ्रीजर में रख दें। अब आम का गूदा, दही, शहद और एक चुटकी दालचीनी पाउडर को एक साथ ब्लै ण्ड करें। फ्रीजर में रखे गिलास में पहले बर्फ डालकर तैयार मिश्रण डालें और ऊपर से चुटकी भर दालचीनी पाउडर बुरक कर सर्व करें।

Home / Recipes / Soup / मैंगो स्मूदी बनाने की विधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो