scriptRTI से खुलासा: PAK से आए 447 आतंकवादियों को भारतीय जवानों ने उतारा मौत के घाट | 447 terrorists killed by indian army in 10 years revealed in rti | Patrika News
नोएडा

RTI से खुलासा: PAK से आए 447 आतंकवादियों को भारतीय जवानों ने उतारा मौत के घाट

Highlights:
-नोएडा के समाजसेवी की आरटीआई से जानकारी आई सामने
-गृहमंत्रालय ने पिछले दस वर्षों के आंकड़ों का दिया ब्योरा

नोएडाMar 19, 2021 / 02:22 pm

Rahul Chauhan

demo1.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। देश में घुसपैठ कर आतंकवादी घटनाओं की कोशिश करने वालों पर देश ने लगातार प्रहार किये हैं। पिछले दस वर्षों में जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान से आने वाले 447 आतंकवादियों को देश के रणबांकुरे सैनिकों ने मौत के घाट उतारा है। ग्रह मंत्रालय में नोएडा के समाजसेवी एवं अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा लगाई गई एक आरटीआई से यह आंकड़े सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें

आरटीआई की ताकत, 10 रुपए खर्च कर मिली एक अरब की संपत्ति

दरअसल, जनसूचना अधिकारी सुलेखा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सन् 2010 में जहां 114 आतंकवादी मारे गए तो वहीं 2011 में यह संख्या 35 रही। 2012 में 13 जबकि 2013 में 38 आतंकवादियों का खात्मा किया गया। इसी तरह 2014 में 52 आतंकवादी मारे गए जबकि 2016 में 35, 2017 में 59 आतंकवादियों को मारा गया और 2018 में 3, 2019 में यह संख्या महज़ 4 ही रही जबकि 2020 में 19 आतंवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसते हुए ख़त्म कर दिया गया। कुल मिलकर पिछले दस वर्षों में 447 ऐसे आतंकवादियों को जवानों द्वारा मार दिया गया।
यह भी पढ़ें

RTI में खुलासा: राष्ट्रपति भवन से चोरी हुआ बेशकीमती सामान 23 साल बाद भी नहीं हो सका बरामद

रंजन तोमर ने कहा कि इस खुलासे से यह जानकारी प्राप्त होती है कि कैसे अपनी जान पर खेल कर हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। इससे यह भी पता चलता है कि पडोसी देश पाकिस्तान चाहे कितना भी भोला बने, लेकिन वह लगातार देश में घुसपैठ कर देश को नुकसान पहुंचाने की साज़िश कर रहा है। जिसके कारण घुसपैठ लगातार जारी है। लेकिन वह नहीं जानता है के कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और हम वहां पाकिस्तान की हर चाल का जवाब देने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं।

Home / Noida / RTI से खुलासा: PAK से आए 447 आतंकवादियों को भारतीय जवानों ने उतारा मौत के घाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो