नोएडा

सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच झड़प, घायल सफाईकर्मी फूट-फूट कर रोया और सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

-अपनी मांगो को लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन
-सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
-झड़प में एक सफाईकर्मी को लगी चोट

नोएडाMar 02, 2019 / 11:56 am

Ashutosh Pathak

सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, घायल सफाईकर्मी फूट-फूट कर रोया

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान और सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने धरना स्थल से खदेड़ने की कोशिश की। इस बात को लेकर दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने विकास नाम के सफाई कर्मचारी की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी मारा। इससे वह धरना स्थल पर ही गिर गया। वहीं पीड़ित प्रदर्शनकारी ने फूट-फूटकर अपना हाल बयां किया और कहा कि नोएडा के पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने अपना वादा भुला दिया। उसने नरेंद्र मोदी के रामराज्य पर भी सवाल खड़ा किया।
ये भी पढ़ें : बसपा—सपा गठबंधन पर भारी पड़ेगा भाजपा का यह मास्टरप्लान!

 

दरअसल नोएडा के सेक्टर-6 स्थित धरना स्थल पर दर्द से तड़प रहे सफाई कर्मी का नाम विकास है। विकास का आरोप है कि वह अपने साथी सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं। पुलिस ने उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई। आरोप लगाया कि सतवीर नाम के दरोगा ने उनके गुप्तांग पर मारा। इतना ही नहीं, पुलिस ने महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की।
ये भी पढ़ें : अभिनंदन की वापसी की खुशी में रेस्टोरेंट मालिक मुजम्मिल ने खोला अपना खजाना, लोगों की लग गई भारी भीड़, देखें वीडियो

 

इस दौरान पुलिस की पिटाई से जख्मी सफाई कर्मचारी विकास ने सवाल किया कि, क्या संवैधानिक अधिकार मांगना गुनाह है। उसने कहा कि वह 30 साल से अधिक समय से नोएडा प्राधिकरण में नियमित सेवाएं दे रहा है। बावजूद इसके उन्हें संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। आई कार्ड, चिकित्सा सुविधा, फंड, बोनस आदि की सुविधाएं अब तक उन्हें नहीं मिल पाई हैं। जबकि उनके संबंध में शासनादेश हो चुके हैं। उसे लागू करने के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक समिति बनाई थी।
ये भी पढ़ें : VIDEO: बीजेपी का मास्टर प्लान, मायावती के गृह जनपद में बीजेपी इस तरह कर रही है सेंधमारी की तैयारी, गठबंधन की बढ़ी टेंशन

विकास का कहना है कि नोएडा की पूर्व विधायक विमला बाथम और डॉ. महेश शर्मा ने भी उन्हें स्थाई करने का भरोसा दिया था। तब प्रदेश में सपा सरकार थी। विमला बाथम ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन, अब प्रदेश मे रामराज्य की सरकार है। फिर भी उन्हें स्थाई करने की मांगें नहीं मानी जा रही हैं।

Home / Noida / सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच झड़प, घायल सफाईकर्मी फूट-फूट कर रोया और सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.