scriptAadhaar को लेकर UIDAI ने किया बड़ा बदलाव, Correction के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन | aadhar correction kaise kare | Patrika News
नोएडा

Aadhaar को लेकर UIDAI ने किया बड़ा बदलाव, Correction के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

Highlights:
-साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक Aadhaar Card में सबसे अधिक गलती Date Of Birth में देखने को मिलती है
-इसे किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर सही कराया जा सकता है
-नए नियम के अनुसार Aadhaar में सिर्फ दो बार ही संशोधन कराया जा सकता है

नोएडाOct 25, 2019 / 04:00 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। Aadhaar Card को लेकर UIDAI ने बड़ा बदलाव किया है। कारण, अब हर सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड जरूर है। यदि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के नियमों को लेकर बदलाव करने का फैसला किया है। जिसके बाद लोग आधार कार्ड में किसी तरह का संशोधन सिर्फ दो बार ही कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में करेंगे पूजा तो मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल के मुताबिक Aadhaar Card में सबसे अधिक गलतियां Date Of Birth में देखने को मिलती हैं। हालांकि इसे किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर सही कराया जा सकता है। इसके लिए जन्म तिथि को लेकर कोई डाक्यूमेंट दिखाकर संशोधन कराया जा सकता है। वहीं नए नियम के अनुसार आधार कार्ड में सिर्फ दो बार ही संशोधन कराया जा सकता है। जबकि पहले कितनी भी बार संशोधन कराया जा सकता था। अब इसमें बदलाव करते हुए लोगों को दो बार कराने का ही ऑपशन दिया गया है।
यह भी पढ़ें

इस शहर में रहने वाली ‘Miss Queen Of India’ अब ‘Miss Asia’ में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

ऐसे चेक करें अपने Aadhaar का स्टेट्स

-अपने आधार कार्ड का एड्रेस, नाम और अपडेट स्टेट्स ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

-इसके बाद आधार के होम पेज पर अपडेट आधार सेक्शन में जाकर Check online address Update status पर क्लिक करें।
-यहां पर 12 अंको वाला अपना आधार नंबर डालें और URN-SRN नंबर डालें।

-अब नीचे दिए गए बॉक्स में दिख रहे कैप्चा कोड को टाइप करें और चेक स्टेट्स पर क्लिक करें।

– क्लिक करते ही आपके Aadhaar का अपडेट रिक्वेस्ट का करेंट स्टेट्स आपके सामने होगा।

Home / Noida / Aadhaar को लेकर UIDAI ने किया बड़ा बदलाव, Correction के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो