scriptwest up bulletin@1:00 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें | all big news in west up 24 september | Patrika News
नोएडा

west up bulletin@1:00 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

आज दिनभर की बड़ी खबरें

नोएडाSep 24, 2018 / 02:16 pm

virendra sharma

west

west up bulletin@1:00 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

नोएडा. बुलंदशहर में एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में रोडवेज के ड्राईवर समेत 2 की मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। उन्‍हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रोड में गड्ढो की वजह से हुआ है। दूसरी बड़ी खबर मुरादाबाद से है। यहां लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हाल में सूबे में अलग अलग इलाकों से साईकिल यात्रा निकाल कर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया था। कार्यक्रम में हैरानी उस समय हुई जब मुलायम के सबसे करीबी और पार्टी के बड़े चेहरे आज़म खान नदारद दिखे। वहीं तीसरी खबर मुजफ्फरनगर से है। तीर्थ नगरी शुक्रताल का नाम बदलकर शुक्रतीर्थ कर दिया गया है। राजस्‍व गांव शुक्रताल का नाम बदलने की मांग वर्षों से चली आ रही थी।
Big Breaking- बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-91 पर बने गड्ढों के कारएा ट्रक से टकराई बस, दो की मौत

बुलंदशहर में सोमवार सुबह करीब 5 बजे रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से टकरा गई। इससे ट्रक और रोडवेज बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 28 यात्री भी घायल हो गए। उन्‍हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सात लोगों की हालत नाजुक होने बनी हुई है। जिले के सिकंदराबाद डिपो की थी, जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। हाईवे पर हुए गड्ढों को इस हादसे का जिम्‍मेदार माना जा रहा है। इस मामले में राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधि‍करण (एनएचएआई) के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Big Breaking- बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-91 पर बने गड्ढों के कारएा ट्रक से टकराई बस, दो की मौत

इस वजह से आज़म खान नहीं पहुंचे अखिलेश यादव के सम्मेलन में
मुरादाबाद में लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हाल में सूबे में अलग अलग इलाकों से साईकिल यात्रा निकाल कर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया था। जिसका समापन रविवार को नई दिल्ली में किया गया। अखिलेश और पार्टी का उत्साह उस समय और बढ़ गया जब खुद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अखिलेश और पार्टी को आशीर्वाद देने पहुंच गए। जिससे शिवपाल गुट को तगड़ा झटका लगा। वहीँ इस कार्यक्रम में हैरानी तब हुई जब मुलायम के सबसे करीबी और पार्टी के बड़े चेहरे आज़म खान नदारद दिखे। इसको लेकर पार्टी के भीतर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस वजह से आज़म खान नहीं पहुंचे अखिलेश यादव के सम्मेलन में

योगी सरकार में बदल गया इस प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल का नाम

मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुक्रताल का नाम बदलकर शुक्रतीर्थ कर दिया है। राजस्‍व गांव शुक्रताल का नाम बदलने की मांग वर्षों से चली आ रही थी। इसके चलते राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद राजस्व अनुभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्व अभिलेखों में शुक्रताल का नाम अब शुकतीर्थ खादर व शुकतीर्थ बांगर के नाम से जाना जाएगा। राजस्व अनुभाग द्वारा इस गांव का नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर शुक्रताल में रहने वाले साधु-संतों ने खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

योगी सरकार में बदल गया इस प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल का नाम

Home / Noida / west up bulletin@1:00 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो