scriptBhumi Pednekar की फिल्‍म में दिखेगी IAS Durga Shakti Nagpal की झलक | Bhumi Pednekar Starer Durgawati Movie Stroy In Hindi | Patrika News
नोएडा

Bhumi Pednekar की फिल्‍म में दिखेगी IAS Durga Shakti Nagpal की झलक

Highlights

Gautam Budh Nagar में तैनात रह चुकी हैं दुर्गा शक्ति नागपाल
खनन माफिया के खिलाफ चलाया था अभियान
रेत से भरी 300 ट्रॉलियों को लिया था कब्‍जे में

नोएडाDec 09, 2019 / 01:23 pm

sharad asthana

durga_shakti_nagpal.jpg
नोएडा। किसी समय पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में तैनात रहीं आईएएस (IAS) दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) की झलक अब अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की आने वाली फिल्‍म में दिख सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्‍म की शूटिंग (Shooting) के लिए भूमि पेडनेकर एक बार ि‍ फर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की धरती पर शूटिंग कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन तेज बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

बागपत में हुई थी ज्‍यादातर शूटिंग

भूमि पेडनेकर ने फिल्‍म सांड की आंख (Sand Ki Ankh) में शूटर दादी (Shooter Dadi) का किरदार निभाया है। इसकी ज्‍यादातर शूटिंग बागपत (Baghpat) में हुई थी। अब भूमि पेडकनेकर की एक और फिल्‍म दुर्गावती की शूटिंग शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि इसमें वह खनन माफिया से टक्‍कर लेते हुई दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग जनवरी (January) से शुरू होने की उम्‍मीद है।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: मां की प्रेरणा से छोटे से कस्‍बे की बेटी बनी जज- देखें Video

कौन हैं दुर्गा शक्ति नागपाल

दुर्गा शक्ति नागपाल पंजाब (Punjab) कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्‍म 25 जून (June) 1985 को रायपुर (Raipur) में हुआ था। उनके पिता भारतीय सांख्यिक सेवा में अधिकारी हैं। दुर्गा शक्ति नागपाल के पति अभिषेक सिंह भी आईएएस अधिकारी हैं। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में तैनाती के दौरान उन्‍होंने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया था। इस बीच उन्‍होंने गांव में एक मस्जिद की दीवार को बिना अनुमति बनाए जाने पर गिरवा दिया था। इसके बाद तत्‍कालीन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्‍पेंड कर दिया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्‍होंने रेत से भरी 300 ट्रॉलियों को कब्‍जे में लिया था।

Home / Noida / Bhumi Pednekar की फिल्‍म में दिखेगी IAS Durga Shakti Nagpal की झलक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो