scriptदिल्ली गाजियाबाद से कार चोरी कर कश्मीर और मेरठ में बेचने वाले गिरफ्तार | Car charioter arrested by Noida police | Patrika News
नोएडा

दिल्ली गाजियाबाद से कार चोरी कर कश्मीर और मेरठ में बेचने वाले गिरफ्तार

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश, 6 गिरफ्तार, 13 कार बरामद
एप के जरिए कार को अनलॉक कर लेता है यह गिराेह

नोएडाSep 15, 2020 / 10:08 am

shivmani tyagi

car.jpg

car

नोएडा। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से कारें चुराकर सस्ते दाम में उन्हे कश्मीर और मेरठ में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एप के जरिए अनलॉक करके ये गैंग नोएडा एनसीआर से 100 से ज्यादा कार को चुराकर उन्हे ठिकाने लगा चुका है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर दिल्ली व एनसीआर से चोरी की गई 13 कारे बरामद हुईं हैं।
यह भी पढ़ें

डीएम कार्यालय में ट्रैक्टर लेकर घुसे सपाई, हंगामा

डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी। यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय है। 100 से अधिक कार चुराकर कश्मीर व मेरठ में सप्लाई कर चुका है। 12 से अधिक केवल ब्रेजा कार कश्मीर में सप्लाई हुई हैं। चोरी के बाद कार का इंजन व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो से चार लाख रुपये में कश्मीर में बेच देते हैं। मेरठ में भी बड़े स्तर पर गाड़ियों के बेचने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में दाे पक्षों के बीच मारपीट के बाद जमकर पथराव कई घायल

डीसीपी नोएडा राजेश एस ने यह भी बताया कि, इस गिराेह के सदस्य कार चोरी करने के लिए एक विशेष साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। रेकी करने के बाद कार को पहले ब्लूटूथ से कनेक्ट करते हैं। उसके बाद एप के जरिए कार को अनलॉक कर पांच से 10 मिनट में ही चोरी कर लेते हैं। पकड़ा गया आरोपित मनोज नेहरा और अफजाल कार चोरी में माहिर है जबकि चोरी के वाहनों को खरीदने वाले दो आरोपी आदिल व अयूब फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Home / Noida / दिल्ली गाजियाबाद से कार चोरी कर कश्मीर और मेरठ में बेचने वाले गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो