scriptहत्या और लूट में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार | cases of robbery and murder criminal injured in 25 thousand rewarded | Patrika News
नोएडा

हत्या और लूट में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

खबर की खास बातेंं:—
1. एफएनजी रोड पर हुई बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग2. एक गिरफ्तार, दूसरा पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

नोएडाAug 01, 2019 / 09:54 am

virendra sharma

criminal

हत्या और लूट में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी मुठभेड़ के ​बाद गिरफ्तार

नोएडा. कोतवाली फेज-3 पुलिस और बदमाशों के बीच में एफएनजी रोड पर बुधवार देर शाम मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने बदमाश जख्मी हो गया। यह लूट और हत्या के मामले मेंं वांछित चल रहा था। पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ें

सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम को पुलिस ने लिया हिरासत में तो अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान



एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या और लूट की वारदातों में वांछित बदमाश पुश्ता रोड़ पर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास आने वाला है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ एफएनजी और पुश्ता रोड के बीच वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक बइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया। उसके बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की पहचान अनिल उर्फ पड़ाका निवासी हाथरस के रूप में की है।

एसपी ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया बदमाश थाना फेस-3 क्षेत्र से हत्या और लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो