scriptइस बाबा की जांच करेगी CBI, कारनामें सुनकर उड़ जाएंगे होश | CBI can Investigate Builder baba alias sachin datta noida case | Patrika News
नोएडा

इस बाबा की जांच करेगी CBI, कारनामें सुनकर उड़ जाएंगे होश

खास बातें-

फरवरी 2017 में बिल्‍डर बाबा को गिरफ्तार किया था पुलिस ने
2015 में बनाया गया था निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर
बवाल होने के बाद हटा दिया गया था महामंडलेश्‍वर पद से

नोएडाAug 21, 2019 / 10:49 am

sharad asthana

sachin datta
नोएडा। गुरमीत राम रहीम सिंह और बापू आसाराम की तरह ही नोएडा के एक बाबा का भी करीब तीन साल पहले काफी नाम उछला था। उसको बिल्‍डर बाबा के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है क‍ि अब उसके कारनामों की जांच सीबीआई ( CBI ) करेगी। पुलिस फरवरी 2017 में उसको गिरफ्तार किया था।
यह है असली नाम

बिल्‍डर बाबा का असली नाम सचिन दत्ता है। उसे 2015 में निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर तक बनाया गया था। उस समय उन्‍हें सच्चिदानंद गिरि नया नाम मिला था। जब नोएडा में नाइट क्‍लब चलाने वाले की असलियत सामने आई तो उसको महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बवाल मच गया था। इसके छह दिन बाद उसे महामंडलेश्‍वर पद से हटा दिया गया था। इसके बाद 14 फर्जी बाबाओं को लिस्‍ट जारी की गई थी। इसमें बिल्डर बाबा, आसाराम बापू, रामपाल, राम रहीम, निर्मल बाबा और राधे मां समेत अन्य लोग शामिल थे। आइए अब हम आपको सचिन दत्‍ता उर्फ सच्चिदानंद गिरि उर्फ बिल्‍डर बाबा के कारनामों के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार के इस मंत्री की हटाई गई थी सुरक्षा, अब बनेंगे कैबिनेट मिनिस्‍टर!

ये हैं कारनामें

– बिल्‍डर बाबा नोएडा में फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।

– उसके खिलाफ वर्ष 2016 में सेक्टर-58 थाने में दो और इंदिरापुरम थाने में एक केस दर्ज हुआ था। बिल्‍डर बाबा इस मामले में जेल की हवा भी खा चुका है।
– बिल्‍डर बाबा ने अपने सेक्टर-41 स्थित मकान का लाखों रुपये का बिजली बिल भी नहीं भरा था। उसने कहा था कि उसके पिता बिजली विभाग में कार्यरत थे, इसलिए फ्री में बिजली मिली थी।
– पुलिस फाइलों में ठग और भगोड़े के तौर पर दर्ज है नाम।

– दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) में भी साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज है।
– नोएडा में नाइट क्लब चलाता था।

– नोएडा व गाजियाबाद में फ्लैट दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की।

– बिल्डर बाबा ने यूपी व पंजाब में भी करोड़ों की ठगी की है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Noida / इस बाबा की जांच करेगी CBI, कारनामें सुनकर उड़ जाएंगे होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो