scriptलोकसभा चुनाव से पहले इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रची गई थी यह बड़ी साजिश | central minister dr mahesh sharma | Patrika News
नोएडा

लोकसभा चुनाव से पहले इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रची गई थी यह बड़ी साजिश

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर 10 करोड़ वसूलने की गई थी कोशिश
उषा ठाकुर समेत पुलिस अभी तक चार को कर चुकी है गिरफ्तार
22 अप्रैल को रंगदारी की पहली किस्त वसूलने पहुंची थी आलोक की सहयोगी

 

नोएडाMay 18, 2019 / 12:59 pm

virendra sharma

usha

लोकसभा चुनाव से पहले इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रची गई थी यह बड़ी साजिश

नोएडा. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने की साजिश चुनाव से पहले रची गई थी। लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते अप्रैल माह को चुना गया। आलोक, निशा व नीशू के बाद शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने प्रख्यात समाजसेवी उषा ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया हैै। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर 10 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में आलोक कुमार, उसकी सहयोगी निशा और नीशू के अलावा यह चौथी गिरफ्तारी है। हालांकि घटना वाले दिन प्रेस कान्फ्रेंस में डॉ. महेश शर्मा ने उषा ठाकुर को अपनी बहन बताते हुए उन्हें निर्दोष बताया था।
यह भी पढ़ें

मायावती की इस सीट पर पीएम की भी है प्रतिष्ठा दांव पर, प्रशासन फूंक—फूंककर उठा रहा कदम

जानकारी के अनुसार, मार्च माह में उषा ठाकुर ने प्रतिनिधि चैनल के मालिक आलोक को डॉ. महेश शर्मा से यह कहकर मिलवाया था कि चुनाव में मदद करेगा। उसी दौरान कथित वीडियो बनाया गया था और 10 करोड़ रुपये की मांग की गई। उसके बाद मार्च माह में ही कई बार इनके बीच मीटिंग हुई। 9 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर प्रचार थमा था। उस दिन भी आलोक ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से रुपये ऐंंठने की कोशिश की थी। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। 9 अप्रैल को रिटायर्ड डीएसपी के घर रात को बैठक भी हुई थी। निशु को कैलाश अस्पताल भेजा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा से प्रतिनिधि चैनल के मालिक आलोक की सहयोगी निशु 22 अप्रैल को रंगदारी की पहली किस्त 50 लाख रुपये लेने के लिए पहुंची थी। नोएडा पुलिस ने उसी दिन निशु को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद पुलिस ने आलोक और नीशू को गिरफ्तार किया। इन्होंने महेश शर्मा से 10 करोड़ रुपये मांगे थे। आरोप है कि गिरफ्तार हुई उषा ठाकुर ने मुख्य आरोपी आलोक सिंह को मंत्री से मिलवाने, पैसा मांगने और स्टिंग करवाने में उनकी भूमिका थी। 22 अप्रैल को ही कैलाश अस्पताल में डॉ. महेश शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे मामले का विवरण मीडिया के सामने रखा था। उन्होंने कहा था कि उषा ठाकुर को मैं 30 वर्षों से जानता हूं। वह मेरी बड़ी बहन की तरह हैं। इस मामले में उनका कोई दोष नहीं है। वहीं, उषा ठाकुर ने खुद को बेगुनाह बताया था।
यह भी पढ़ें

छोटी बेटी से पिता करता था ये डिमांड, विरोध करने पर बड़ी बेटियों का काट दिया गला

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Noida / लोकसभा चुनाव से पहले इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रची गई थी यह बड़ी साजिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो