नोएडा

कैराना उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्लान, सपा और भाजपा में मची हलचल

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गए

नोएडाMay 03, 2018 / 10:55 am

sharad asthana

नोएडा। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गए। सुबह 11 से शुरू होकर यह प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक चलेगी। वहीं, राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी लगभग तय माने जा रहे हैं, बस इनका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। बुधवार को इसको लेकर दिल्ली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। इसमें चौंकाने वाली राय दी गई, जिससे सपा और भाजपा को झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: भाजपा के इस दिग्गज नेता ने ही कर डाली योगी के मंत्री को पाकिस्तान भेजने की मांग

रालोद के सहयोग की उठी बात

बुधवार को कैराना उपचुनाव को लेकर दिल्ली में वेस्ट यूपी के कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इसमें सलाह दी गई कि कांग्रेस अपनी तरह से कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा। पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का सहयोग करेगी। बैठक के दौरान सपा और बसपा की तरफ से गठबंधन में किसी भी दिलचस्पी नहीं दिखाने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव में बुआ-भतीजे की यह जोड़ी जिता सकती है भाजपा को

दिल्ली में हुई थी बैठक

मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, विधानमंडल दल के नेता समेत वेस्ट यूपी के करीब 65 नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक का मुख्य फोकस कैराना उपचुनाव ही रहा। बैठक के दौरान कई नेताओं की राय महागठबंधन के पक्ष में रहीं जबकि इस दौरान इसमें सपा और बसपा के रुचि न लेने की बात भी सामने आई। इस दाैरान राय दी गई कि कांग्रेस और रालोद साथ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस बारे में यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान मसूद का कहना है कि उन्होंने बैठक में अपनी राय रखी है। बैठक में उन्होंने कहा है कि कैराना में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। वह और रालोद साथ में चुनाव लड़ें तो जीत उनकी होगी। बाकी का फैसला हाईकमान को करना है। जाे निर्णय होगा, माना जाएगा।
यह भी पढ़ें: आजम खान के खास सपा नेता को खेत में दौड़ाकर गोलियाें से भूना, हाेमगार्ड की भी हत्या

28 मई को है वोटिंग

आपको बता दें कि भाजपा सांसद बाबू हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इसके लिए 28 मई को वोटिंग होगी जबकि 31 को रिजल्ट आएगा। भाजपा की तरफ से यहां से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का नाम चल रहा है।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य भी मृगांका सिंह की उम्मीदवारी की तरफ इशारा कर चुके हैं। वहीं, सपा की तरफ से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन का नाम आगे चल रहा है।
यह भी पढ़ें: … तो क्या इस भाजपा विधायक के कहने पर हुआ आईपीएस का ट्रांसफर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.