scriptअगले सप्ताह शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य | construction work of Noida international airport will start next week | Patrika News
नोएडा

अगले सप्ताह शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

यमुना विकास प्राधिकरण के एयरपोर्ट के पहले चरण का मास्टर प्लान को हरी झंडी देने के बाद अब सभी एजेंसियों ने मंजूरी दे दी है।

नोएडाAug 18, 2021 / 11:16 am

Nitish Pandey

airport.jpg

airport

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर सरकार गंभीर है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण को लेकर लगभग सभी जरुरी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Noida International Airport) के बाद यमुना विकास प्रधिकरण (Yamuna Vikas Pradhikaran) ने भी एयरपोर्ट के मास्टर प्लान (Airport Master Plan) को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें

मां की मौत के बाद नशेड़ी बाप ने बेटियों को दुत्कारा तो पुलिस बनी सहारा

अगले सप्ताह शुरू होगा निर्माण कार्य

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट को बनाने वाली कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Noida International Airport) अगले सप्ताह से एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करेगी। एयरपोर्ट निर्माण कार्य में सबसे पहले चारदीवारी, कार्यालय (office) और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की बिल्डिंग को बनाया जाएगा।
सभी एजेंसियों ने दी हरी झंडी

बताया जा रहा है कि यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Vikas Pradhikaran) के एयरपोर्ट (Airport) के पहले चरण का मास्टर प्लान को हरी झंडी देने के बाद अब सभी एजेंसियों ने मंजूरी दे दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Noida International Airport) बोर्ड में मास्टर प्लान ले जाने से पहले इसे मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के पास भेजा गया था। इन एजेंसियों ने मास्टर प्लान में थोड़ा बदलाव करने के लिए बोला था, बदलाव के बाद दोबारा इन एजेंसियों के पास मास्टर प्लान भेजा गया था। जिसके बाद इन एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद 13 अगस्त को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड बोर्ड ने अगले सप्ताह से निर्माण कार्य शरू करने की सहमति दे दी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के जेवर इलाके में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट से न केवल दिल्ली (Delhi), बल्कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Hariyana) के लोगों को भी काफी फायदा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो