दरअसल, गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनपद में प्राइवेट अस्पतालों में बनाए गए कोविड अस्पतालों को रेट लिस्ट जारी की गई। जिसके मुताबिक ही ये अस्पताल मरीजों के लिए के लिए चार्ज कर सकेंगे। यह रेट लिस्ट आईसीएमआर द्वारा तय किए रेट के मुताबिक भेजी गई है। जिसके अनुसार प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज पर कम से कम 8 हजार रुपये का खर्च आएगा।
इन अस्पतालों में हो रहा कोरोना का इलाज गौतमबुद्ध नगर जिला स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा के कैलाश, यथार्थ और नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया है। इन सभी जगह कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आईसीएमआर द्वारा जारी रेट लिस्ट के मुताबिक मरीज को आईसीयू के लिए दस हजार और सामान्य उपचार के लिए आठ हजार रुपये प्रतिदिन चुकाने होंगे। वहीं मरीज को मेडिसिन, जांच व पीपीई किट के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। डॉक्टरों की मानें तो एक मरीज के इलाज में पीपीई किट का कम से कम खर्चा पांच से छह हजार रुपये आएगा।
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि आईसीएमआर द्वारा तय रेट की लिस्ट प्राइवेट कोविड अस्पतालों को दे दी गई है। सभी अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि इस रेट लिस्ट को इमरजेंसी से लेकर वॉर्ड तक चस्पा करें ताकि हर मरीज को इसका पता रहे।
ये रेट लिस्ट हुई जारी रूम चार्ज: मल्टी बेड (3000 रु), डबल बेड (4000 रु), सिंगल बेड (5000 रु) आरएमओ चार्ज: 1500, 1500, 1500 नर्सिंग चार्ज: 1000, 1000, 1000 परामर्शदाता चार्ज: 2000, 2000, 2000
फूड चार्ज: 500, 500, 500