scriptबुकिंग के दौरान ज्यादा पैसे जाने पर रिफंड के लिए किया कॉल तो खाते से ऐसे निकल गये रुपये और फिर… | cyber criminals cheated cost guard employee in noida | Patrika News
नोएडा

बुकिंग के दौरान ज्यादा पैसे जाने पर रिफंड के लिए किया कॉल तो खाते से ऐसे निकल गये रुपये और फिर…

मुख्य बातें

कैब बुकिंग के दौरान युवक के कट गये थे ज्यादा पैसे
पैसे रिफंड के लिए नेट से नंबर सर्च कर किया था कॉल
आरोपियों ने एक लिंक भेज कर शख्स के खाते से निकाल लिए रुपये

नोएडाAug 28, 2019 / 06:01 pm

Nitin Sharma

ff.jpg

DEMO PIC

नोएडा। कैब बुकिंग के दौरान कटे ज्यादा रुपयों को वापस कराने के लिए कॉल करना एक कोस्ट गार्ड कर्मचारी को इतना महंगा पड़ा कि उसी के खाते से रुपये गायब हो गये। दरअसल कोस्ट गार्ड साइबर ठगी का शिकार हो गया। खाते से रुपये गायब होने पर पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बच्चा चोरी की अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, सभी जगहों पर किया जाएगा ये काम

रुपये वापस करने के लिए किया था कॉल

पुलिस के अनुसार, सेक्टर- 23 स्थित कोस्ट गार्ड परिसर में बिजोय एसक कर्मचारी है। उन्होंने अपने निजी काम से कही जाने के लिए 24 अगस्त की शाम को कैब बुक की थी। आरोप है कि बुकिंग के दौरान उन्होंने पेमेंट की, तो कंपनी ज्यादा रुपये काट लिये। कैब कंपनी से रुपये वापस कराने के लिए बिजोय ने गूगल से नंबर निकाला। इसमें उन्हें कैब कस्टमर केयर सेंटर के नाम से मोबाइल नंबर दिखाई दिया। बिजोय ने उस पर कॉल कर अपनी समस्या बताई। साथ ही कंपनी के पास गये ज्यादा रुपये वापस करने की मांग की। इस पर रिसीवर ने थोड़ी देर में पैसा रिटर्न करने का आश्वासन दिया।

स्याना हिंसा में आरोपियों के स्वागत के बाद एसएसपी से मिले शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा, कही ये बड़ी बात

लिंक फॉरवर्ड कराकर खाते से निकाल लिए रुपये

आरोपी ठग ने पैसे वापस करने के नाम पर बिजोय को एक लिंक भेजा। साथ ही उस लिंक को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने को कहा। पीडि़त ने लिंक को दूसरे नंबर पर फारवर्ड किया। इसके कुछ देर बाद ही बिजोय के खाते से दस हजार रुपये कट गये। यह देखते ही वह दंग रह गये। साथ ही अपने साथ ठगी का एहसास होते ही वह थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर केस को साइबर सेल भेजा दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो