scriptजो सचिन-ब्रैडमैन नहीं कर सके, वो इन्होंने कर दिखाया | Patrika News
खेल

जो सचिन-ब्रैडमैन नहीं कर सके, वो इन्होंने कर दिखाया

हॉंगकॉंग ने मार्क चैपमैन के शतक की मदद से आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में यूएई को 89 रन से हराया।

नोएडाNov 17, 2015 / 01:10 pm

balram singh

हॉंगकॉंग ने मार्क चैपमैन के शतक की मदद से आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में यूएई को 89 रन से हराया।

चैपमैन ने अपने पदार्पण वनडे मैच में शतक जड़ कर दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं और इस तरह से उन्होंने डेनिस एमिस, डेसमंड हेन्स, एंडी फ्लावर, सलीम इलाही, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन इंग्राम, रोब निकोल, फिलिप ह्यूज और माइकल लंब जैसे खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में अपना नाम लिखवाया ।
 
 इनके शतक की मदद से हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 298 रन बनाए। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए यूएई की टीम 42.3 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई।
Chapman  

21 वर्षीय बल्लेबाज चैपमैन ने 116 गेंदों पर दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए।

इसके साथ ही चैपमैन हांगकांग की तरफ से वनडे में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उनका 124 रन का स्कोर पदार्पण वनडे मैच में हेन्स के 148 रन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
cricket logo

Home / Sports / जो सचिन-ब्रैडमैन नहीं कर सके, वो इन्होंने कर दिखाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो