scriptVideo: सुबह-सुबह यूपी के इन जिलों में आया भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग | Earthquake In Delhi and West Uttar Pradesh Today | Patrika News
नोएडा

Video: सुबह-सुबह यूपी के इन जिलों में आया भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

– नोएडा समेत पूरे वेस्‍ट यूपी में बुधवार सुबह मौसम ने एकदम से फिर करवट ली
– सुबह-सुबह धरती हिलने यानी भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच गया
– भूकंप के कारण मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए

नोएडाFeb 20, 2019 / 09:20 am

sharad asthana

news

Big Breaking- सुबह-सुबह यूपी के इन जिलों में आया भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

नोएडा। नोएडा समेत पूरे वेस्‍ट यूपी में बुधवार सुबह जहां मौसम ने एकदम से फिर करवट ली और सुबह से ही बारिश होती रही। वहीं, सुबह-सुबह धरती हिलने यानी भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच गया। भूकंप बुधवार सुबह करीब 8 बजे आया। इसका केंद्र भी उत्‍तर प्रदेश का बागपत जिला बताया जा रहा है। भूकंप के कारण मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि, जो लोग उस समय अपने ऑफिस जा रहे थे, उनको इसका पता नहीं चला। बाद में जब उन्‍हें इसकी खबर मिली तो वे भी चौंक गए।
यह भी पढ़ें

Mock Drill: कुदरत के कहर से लोगों को बचाने कोटा की धरती पर उतरी भारतीय सेना

बागपत रहा भूकंप का केंद्र

बुधवार सुबह करीब 8 बजे दिल्‍ली और नोएडा समेत पूरे वेस्‍ट यूपी में धरती हिलने लगी। सुबह इस क्षेत्र में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। कुछ लोगों के घरों के पंखे हिले तो उन्‍हें इसका पता चला। इसके बाद घरों में मौजूद लोग फौरन बाहर आ गए। रिक्टेर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 बताई जा रही है। इसका केंद्र भी वेसट यूपी के ही बागपत जिले को बताया जा रहा है। इसका एपीसेंटर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। इससे किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें

चार दिन में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, देखें VIDEO

साल में दो-तीन बार आ चुका है भूकंप

वेस्‍ट यूपी के बागपत और हापुड़ में बुधवार सुबह 7.58 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बागपत बताया जा रहा है। यहां साल में दो से तीन बार झटके पहले भी महसूस किए जा चुके हैं। हालांकि इन भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जान-माल के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है। जिला प्रशासन एडीएम बागपत का कहना है कि यह जानकारी जुटाई जा रही है कि कहां-कहां भूकंप के झटके आए हैं। या उससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

भारत ही नहीं एशिया के इन देशों में भी आए भूकंप के तगड़े झटके

एनसीआर में हुई बारिश

वहीं, बुधवार को दिल्‍ली समेत एनसीआर में मौसम ने फिर करवट ले ली। बुधवार सुबह से पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। गाजियाबाद व नोएडा समेत कई जिलों में बारिश भी हुई। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो