scriptचार दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप से दहली धरती, इन शहरों में महसूस हुए तेज झटके | earthquake in delhi ncr | Patrika News
नोएडा

चार दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप से दहली धरती, इन शहरों में महसूस हुए तेज झटके

भूकंप का केंद्र उत्तर पश्चिम कश्मीर में श्रीनगर से 118 किलोमीटर दूर बताया गया है।

नोएडाFeb 06, 2019 / 11:56 am

Rahul Chauhan

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, भूकंप आने पर बरतनी चाहिए ये सावधानी

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, भूकंप आने पर बरतनी चाहिए ये सावधानी

नोएडा। भूंकप के झटकों से मंगलवार देर रात एक बार फिर धरती दहलने से लोगों के बीच भय का माहौल बन गया। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। चार दिनों के भीतर दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.6 रही।
यह भी पढ़ें

भूकंप से फिर दहली धरती, इन इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

दरअसल, मंगलवार देर रात 10 बजकर 17 मिनट पर दिल्ली एनसीआर के साथ ही जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तर पश्चिम कश्मीर में श्रीनगर से 118 किलोमीटर दूर बताया गया है।
यह भी पढ़ें

युवती संग दरोगा का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, लड़की ने सरकारी पिस्टल से खुलेआम की फायरिंग, देखें वीडियो

वहीं कंपन महसूस होने के कारण सभी लोग अपने घरों के बाहर आ गए। गौरतलब है कि चार दिन पहले शनिवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शनिवार शाम को करीब छह बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 6.4 रही और इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वत में था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो