scriptKnowledge@Patrika: अब आसानी के साथ ऐसे बनवाएं खो गया व डैमेज हुआ PAN CARD | how to apply for new pan card if lost | Patrika News
नोएडा

Knowledge@Patrika: अब आसानी के साथ ऐसे बनवाएं खो गया व डैमेज हुआ PAN CARD

Highlights
. आसानी के साथ बना सकते है पैन कार्ड. UTI और NSDL में से किए एक वेबसाइट पर करना होता आवेदन . 50 रुपये में ऐसे पहुंच जाएगा आपके घर पैन कार्ड

नोएडाOct 16, 2019 / 11:42 am

virendra sharma

paa.jpg
नोएडा. आज के समय मेंं PAN CARD एक अहम दस्तावेज है। Income tax department unit trust of india और नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) के जरिये पैन कार्ड संख्या जारी किया जाता है। यह बैंक खाते के साथ—साथ अन्य लेने—देने के लिए जरुरी दस्तावेज है।

यह भी पढ़ें

देश में इस तरह तो नहीं फैल रहा विदेशी नेटवर्क, फर्जी तरीके से बने Aadhar card को लेकर अलर्ट हुई जांच एजेंसियां

PAN CARD के डैमेज हो जाने या फिर खो जाने पर अब आसानी के साथ मिल सकता है। सिर्फ 50 रुपये खर्च करने के बाद कुछ Steps फॉलो करने होंगे। उसके बाद आपके घर नया रिप्रिंट हुआ PAN CARD मिल जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
ये है तरीका

uti और NSDL एजेंसी में आवेदन कर नया PAN CARD जारी किया जाता है। रिप्रिंट PAN CARD के लिए NSDL व UTIITSL दोनों मेंं किए एक वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है। जिसके बाद Reprint PAN Card का विकल्प चुनना होता है। उसके बाद आपके Address पर पैन कार्ड पहुंचता है। ये वेबसाइट भारत के किसी भी कोने में पैन कार्ड के लिए 50 और भारत से बाहर 950 रुपये वसूलती है।
यह भी पढ़ें

Reality Check: वतन से गद्दारी पर खत्म हुई मुस्लिम रेजीमेंट, जानिये पूरा सच

Income tax department में फीड डाटा के आधार पर आपके पते पर पैन कार्ड भेजा जाता है। हालांकि रिप्रिंट पैन कार्ड पाने के लिए आपको Date of birth और pan card number दर्ज करना होता है। NSDL आधार कार्ड नबंर भी मांगता है। दरअसल, आधार से पैन कार्ड लिंक जरुरी होने की वजह से डिटेंल मांगता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो