scriptCoronaVirus: नोएडा की एक कंपनी ने कर्मचारियों को जारी किया 13 अप्रैल तक छुट्टी का नोटिस, सैलरी भी नहीं मिलेगी | IDC Technology company issued notice leave without pay for new joinees | Patrika News
नोएडा

CoronaVirus: नोएडा की एक कंपनी ने कर्मचारियों को जारी किया 13 अप्रैल तक छुट्टी का नोटिस, सैलरी भी नहीं मिलेगी

Highlights- कंपनी ने जारी किया 13 अप्रैल तक लीव विदाउट पे का नोटिस- छह माह के भीतर ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज- कंपनी के फरमान के बाद से कर्मचारी बेहद परेशान

नोएडाMar 20, 2020 / 09:45 am

lokesh verma

corona_3.jpg
नोएडा. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जहां कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राॅम होम दे दिया है। वहीं केंद्र व राज्य सरकार ने भी अपने अधिकतर कर्मचारियों को घर से काम करने को कह दिया है। इसके विपरीत नोएडा की एक कंपनी ने अपने यहां ज्वाइन करने वाले नए कर्मचारियों की 13 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी है। चौंकाने वाली बात ये है कि छुट्टी के दौरान कर्मचारियों वेतन भी नहीं दिया जाएगा यानी उन्हें लीव विदाउट पे दी गई है।
यह भी पढ़ें

फरमान: मेडिकल स्टोर पर लगानी होगी मास्क और सैनिटाइजर की रेट लिस्ट

दरअसल, नोएडा में एचसीएल कर्मचारी समेत अब तक चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस वजह से प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर रखी है। इसके साथ ही नोएडा की कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कह दिया है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा सेक्टर-67 स्थित आईडीसी टेक्नोलाॅजी कंपनी ने अपने यहां छह माह के भीतर ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 13 अप्रैल तक छुट्टी पर भेज दिया है। साथ ही कहा गया है कि इस दौरान उनका वेतन भी नहीं बनेगा। अमेरिका स्टाफिंग के लिए कार्य करने वाली इस कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया है कि 13 अप्रैल के बाद उन कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रखा भी जाएगा या नहीं। बताया जा रहा है कि यह नोटिस बुधवार को जारी किया गया है। कंपनी के इस फरमान के बाद से कर्मचारी बेहद परेशान हैं। जब हमने कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए नोएडा आॅफिस के नंबर +91-120-4090350 पर बात करने का प्रयास किया तो नंबर को गलत बताया गया।
वेतन में 25 फीसदी की कटौती का फैसला

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने भी सीईओ समेत अन्य वरिष्ठ एंप्‍लाइज के वेतन में 25 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है। सीईओ की तरफ से जारी किए गए ईमेल में कहा गया है कि ए और बी श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़ बाकी सभी कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी की कटौती की व्यवस्था की गई है। यह नई व्यवस्था एक अप्रैल 2020 से लागू की जाएगी।

Home / Noida / CoronaVirus: नोएडा की एक कंपनी ने कर्मचारियों को जारी किया 13 अप्रैल तक छुट्टी का नोटिस, सैलरी भी नहीं मिलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो