scriptभारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमी हो सकते हैं गिरफ्तार, परिजन सुलह के लिए कोलकाता पहुंचे | Indian Cricket Team Mohammed Shami In Trouble Relative Reach Kolkata | Patrika News
नोएडा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमी हो सकते हैं गिरफ्तार, परिजन सुलह के लिए कोलकाता पहुंचे

कोलकाता पुलिस ने तेज गेंदबाज के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है

नोएडाMar 10, 2018 / 10:09 am

sharad asthana

Shami
नोएडा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का अपनी पत्‍नी हसीन जहां से विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां उनकी पत्‍नी ने कोलकाता में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, वहीं शमी के परिजन सुलह के लिए अमरोहा से कोलकाता पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों ही परिवारों में भूचाल आया है। इसके बाद शमी के ससुर अहमद हसन के फोन पर उनके चाचा तहजीब हुसैन, फूफा खुर्शीद अहमद, मामा नब्बू और दोस्त रिजवान पाशा कोलकाता पहुंच गए हैं। उधर, हसीन जहां की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने तेज गेंदबाज के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
पत्‍नी के आरोपों पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी ने दिया चौंकाने वाला जवाब

कोलकाता में पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज

आपको बता दें क‍ि पत्‍नी हसीन जहां ने मोहम्‍मद शमी पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने के साथ ही उन पर शादी के बाद दूसरी महिलाओं से संबंधों के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं हसीन जहां ने अपने फेसबुक एकाउंट पर 11 पोस्ट कर शमी के मैसेंजर व व्हाट्सएप चैट के कई स्‍क्रीन शॉट डालकर इंदौर, बेंगलुरु समेत कई अन्‍य शहरों की युवतियों से अश्लील चैटिंग के आरोप लगाए थे। साथ ही उन्‍होंने शमी पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि शमी की पत्‍नी ने कोलकाता में गंभीर आरोप लगाकर श‍िकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार अन्‍य लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज किया है, जिनमें से कुछ गैर जमानती धाराएं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्‍यों की गिरफ्तारी तय है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने गांव पहुंचकर पत्नी से विवाद पर कही ये बात

शमी ने दी थी सफाई

इसके बाद मोहम्‍मद शमी ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि इन आरोपों के लगने से पहले वह मारना पसंद करेंगे। उन्‍होंने कहा था कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्‍होंने 6 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्‍ट किया था कि यह सब किसी की साजिश है, जो उन्‍हें बदनाम करने के लिए रची गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात फोन पर हुई बातचीत में शमी के ससुर ने उनके परिजनों को वार्ता के लिए कोलकाता बुलाया था। इसके बाद शुक्रवार को तेज गेंदबाज के चाचा, फूफा, मामा और एक दोस्त कोलकाता पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मामले कसे सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। शमी के पारिवारिक सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इस विवाद को खत्म कर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो