scriptPhalodi Satta Market के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने पलटा पासा, लोकसभा चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की, सिर्फ इतने सीटों पर सिमटी भाजपा | Indore Satta Bazar: Indore Satta Bazar's prediction, BJP is winning this seat by 11 lakh votes | Patrika News
नोएडा

Phalodi Satta Market के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने पलटा पासा, लोकसभा चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की, सिर्फ इतने सीटों पर सिमटी भाजपा

Indore Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार के बाद इंदौर के सट्टा बाजार ने भी Lok Sabha Election 2024 कौन जितेगा की भविष्यवाणी की है। इंदौर सट्टा बाजार ने संकेत दिए हैं कि NDA 282 सीटें मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इंदौर सट्टा मार्केट यूपी में भी भाजपा को मिलने वाली सीटों के बारे में भविष्यवाणी की है।

नोएडाJun 02, 2024 / 01:04 pm

Aman Pandey

Phalodi Satta Market, 2024 Lok Sabha news,Indore Satta Bazar,Lok Sabha Election 2024,Lok Sabha ELection on falodi satta bazar,Loksabha Election,Loksabha Election 2024,online satta,Prediction by Phalodi Satta Bazar,Phalodi Satta Bazar 2024, Phalodi Satta Bazar Bhav,Phalodi Satta Bazar prediction
Phalodi Satta Market: इंदौर के सट्टा मार्केट ने लोकसभा चुनाव 2024 की जीत को लेकर भविष्यवाणी की है। Indore Satta Bazar के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (यूपी) में भाजपा 64-66 सीटें जीत सकती हैं। वहीं, गठबंधन को 14 से 16 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की 64 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार भी भाजपा पिछले वाला रिकॉर्ड दोहराने जा रही है।
यूपी की कुछ ऐसी हॉट सीटें हैं, जो सट्टा बाजारों में चर्चा में हैं। इनमें मुख्य रूप से लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, केसरगंज, घोसी, गौतमबुद्धनगर,सहारनपुर, मेरठ, नगीना और मुजफ्फरनगर की सीटे हैं। इसकी वजह ये है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी से स्मृति इरानी चुनाव लड़ रही हैं तो सुल्तानपुर से मेनका गांधी मैदान में हैं। रायबरेली सीट पर राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं तो सहारनपुर से इमरान मसूद, मेरठ से अरुण गोविल और नगीना सीट से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर चुनाव मैदान में उतरे हैं। यही कारण है कि इन सीटों पर देश ही नहीं सट्टा बाजारों की भी नजर है। अब इन सीटों पर हुए पुनः सर्वे के बाद बदले हुए अनुमान जारी किए जा रहे हैं।

इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

इंदौर सट्टा बाजार के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 28 (भाजपा 260), इंडिया गठबंधन 180(कांग्रेस 94) सीटें जीत सकती हैं। इंदौर सट्टा बाजार के मुताबिक भाजपा गुजरात में 24-25 सीटें, राजस्थान में 24-25 सीटें, दिल्ली में 6-7 सीटें, पंजाब में 2 सीटें, तमिलनाडू में 3-4 सीटें जीत सकती है।

फलोदी सट्टा मार्केट की भविष्यवाणी

वहीं, फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के मुताबिक, भाजपा 300 सीटों पर सिमट सकती है। जबकि, कांग्रेस को 60-63 सीटें मिल सकती हैं। यूपी में सिर्फ 55 से 65 सीटों पर जीत रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को फायदा मिल रहा हैं।

Hindi News/ Noida / Phalodi Satta Market के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने पलटा पासा, लोकसभा चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की, सिर्फ इतने सीटों पर सिमटी भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो