scriptरेलवे स्टेशन पर मिले संदिग्ध अवस्था में बैग, मौके पर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप | lavaris bag at ghaziabad railway station | Patrika News
नोएडा

रेलवे स्टेशन पर मिले संदिग्ध अवस्था में बैग, मौके पर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप

खबर की खास बातें:—
—दिल्ली से की जा रही है तस्करी —पुलिस को देख फरार हो गए आरोपी
 

नोएडाAug 27, 2019 / 08:33 am

virendra sharma

wine.png
गाजियाबाद. दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेनों से शराब की तस्करी हो रही है। यूपी से बिहार जाने वाली ट्रेनों में शराब की तस्करी हो रही है। यह खुलासा गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में रेलवे स्टेशन से शराब बरामद की है। ईएमयू से गाजियाबाद लाया गया था। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद से शराब की खेप को बिहार भेजा जाना था।
यह भी पढ़ें

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि का आज का राशिफल

आरपीएफ अधिकारी के वीजी.ए.नायडू ने बताया कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध बैग नजर आए जिन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में दिल्ली की अंग्रेजी शराब मिली है।
यह भी पढ़ें

…जब इस शख्स ने कहा—मेरा भी लाईसेंस बना दो तो हाथ जोड़कर खड़े हो गए अफसर

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन वे पहले ही फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह शराब गाजियाबाद के जरिये बिहार भेजी जानी थी। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा जल्द ही इस गोरखधंधे में लिप्त आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।

Home / Noida / रेलवे स्टेशन पर मिले संदिग्ध अवस्था में बैग, मौके पर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो