scriptMustard Oil Rate Today (28th September 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल पहुंचा निचले स्तर पर | Mustard Oil Rate Today in Uttar Pradesh Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh | Patrika News
नोएडा

Mustard Oil Rate Today (28th September 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल पहुंचा निचले स्तर पर

Mustard oil Rate Today (28th September 2022) : बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों का हाल बेहाल है। इस कारण देश भर में सरसों का तेल भी महंगा मिल रहा है। हालांकि यूपी में फिलहाल राहत है। उत्तर प्रदेश में आज भी सरसों के तेल के भाव 28 सितंबर बुधवार को 155 रुपये के निचले स्तर पर खुले हैं।

नोएडाSep 28, 2022 / 09:06 am

lokesh verma

photo_5991283330299047521_y.jpg
Mustard oil Rate Today (28th September 2022) : सरकार की ओर से थोक महंगाई दर कम होने के आंकड़े पेश करने के बाद भी खुदरा बाजार में महंगाई बढ़ रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि थोक महंगाई दर कम होने का असर बाजार पर भी पड़ेगा, लेकिन हालात उसी तरह के बने हुए हैं। बाजार में हर एक सामान महंगा मिल रहा है। वहीं नवरात्रि में पूजा का सामान भी महंगा मिल रहा है। सरसों के तेल की बात की जाए तो कई राज्यों में तेल के भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि यूपी में सरसों के तेल में राहत है। यूपी में पिछले महीने सरसों का तेल 181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा था। वहीं, आज 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 155 रुपये प्रति लीटर है।
Mustard oil Rate Today (28th September 2022) : देशभर में लंबे समय से पेट्रोलियम पदार्थ के रेट स्थिर हैं, लेकिन इसके बावजूद घरेलू सामान के दाम बढ़ रहे हैं। इस कारण आम लोगों की जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। विभिन्न राज्यों के बाजारों में सरसों के तेल का भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं। जबकि यूपी में हल्का उलटफेर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल भाव अन्य राज्यों की तुलना में आज भी नीचे हैं। आज 28 सितंबर को यूपी में सरसों का तेल सिर्फ 155 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें – सरसों के तेल में बड़ा उलटफेर, जानें आज के ताजा भाव

यूपी के वायदा बाजार में आज 28 सितंबर को सरसों के तेल के सबसे कम रेट हाथरस में लगातार दूसरे दिन 144 रुपये प्रति लीटर है। जबकि इससे पहले 26 सितंबर को गाजियाबाद की मंडी में 150 रुपये तक पहुंच गए थे। वहीं, उससे पहले लगातार दो दिन सबसे कम रेट औरैया में 144 रुपये प्रति लीटर थे तो उससे पहले लगातार चार दिन सरसों के तेल के रेट हाथरस में 144 रुपये थे।
यह भी पढ़ें – सरसों के तेल में फिर तगड़ी गिरावट, आज खरीदें बेहद सस्ता

यूपी के वायदा बाजार में आज सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट 28 सितंबर को कानपुर में लगातार 30वें दिन 180 रुपये हैं। जबकि उससे पहले सरसों का तेल 29 अगस्त को हमीरपुर में महज 162 रुपये प्रति लीटर था। वहीं उससे पहले कानपुर में लगातार 21 दिन 180 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट 7 अगस्त को हमीरपुर में 162 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।

Home / Noida / Mustard Oil Rate Today (28th September 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल पहुंचा निचले स्तर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो