scriptबड़ी खबर: यूपी के इन शहरों में दौड़ेगी रबर वाले टायरों की मेट्रो, ट्रेन के अंदर ही मिलेगा टिकट | noida and greater noida metro latest news in hindi | Patrika News
नोएडा

बड़ी खबर: यूपी के इन शहरों में दौड़ेगी रबर वाले टायरों की मेट्रो, ट्रेन के अंदर ही मिलेगा टिकट

खास बातें-

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव ने दिया अथॉरिटी को सुझाव
मेट्रो के मुकाबले कम लागत आएगी इस प्रोजेक्‍ट में
3-3 कोच की मेट्रो में 300-350 यात्री कर सकेंगे सफर

नोएडाAug 19, 2019 / 12:14 pm

sharad asthana

metro
नोएडा। अगर सब कुछ सही रहा तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रबर वाले टायरों की मेट्रो दौड़ेगी। नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी को यह सुझाव केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिया है। उनका कहना है कि इसकी लागत मेट्रो से काफी कम है।
बनेगा एक कॉरिडोर

सुझाव के अनुसार, इसके लिए एक कारिडोर बनेगा। यह मेट्रो 3 कोच होगी, जिसकी स्‍पीड 60 किमी/घंटे की होगी। इस प्रोजेक्‍ट को मेट्रोलाइट नाम दिया गया है। इसकी लागत भी मेट्रो से तीन गुना कम होगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कहना है क‍ि इसे 3 गुना कम लागत पर चलाया जा सकता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस पर काम कर सकती हैं। इसे चलाने में 100 करोड़ रुपये प्रति किमी की लागत आएगी। दुर्गा शंकर मिश्रा रविवार को नोएडा पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने सेक्टर-51 एक्वा लाइन और सेक्टर-52 ब्लू लाइन मेट्रो को जोड़ने वाले 300 मीटर वॉकवे का उद्घाटन किया था।
यह भी पढ़ें

नोएडा में टूटी मिली सड़क तो इस तेजतर्रार आईएएस ने दो इंजीनियरों समेत सात को नौकरी से निकाला

ये होंगी खासियतें

– 3-3 कोच की होंगी मेट्रो

– 300-350 यात्री कर सकेंगे सफर

– तारबंदी या दीवार बनाकर तैयार किया जा सकता है स्पेशल कॉरिडोर

– ट्रेन के अंदर ही मिलेगा टिकट। टिकट नहीं लेने पर लगेगा भारी जुर्माना।
– मेट्रो की तरह ही होगी सुरक्षा जांच।

– इसे सबसे पहले द्वारका में चलाने की तैयारी

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो